अलीगढ़: जिले के दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय से देर रात कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज फरार हो गयास जिससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे ग्रीन अपार्टमेंट स्थित घर से ढूंढ लिया और वापस अपने साथ अस्पताल ले गई.
बता दें कि 43 साल के पवन 10 मार्च को रूस घूमने गए थे. 17 मार्च को पवन वापस लौटकर आए थे, जिसके बाद उन्हें कोरोना वायरस के संदिग्ध के चलते दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. सैंपल जांच के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: गौतमबुद्ध नगर में 5 अप्रैल तक धारा 144 लागू
वहीं बुधवार की देर रात करीब 10 बजे पवन आइसोलेशन वार्ड से गायब हो गए, लेकिन कुछ देर में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें ढूंढ लिया. पवन को घबराहट और कमजोरी की शिकायत थी, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है.