ETV Bharat / state

अलीगढ़: कोरोना संक्रमित महिला ने बच्ची को दिया जन्म - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में गुरुवार को एक कोरोना संक्रमित महिला ने बच्ची को जन्म दिया है. महिला का आपरेशन मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में हुआ है. वहीं महिला और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं.

aligarh news
कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्ची को दिया जन्म.
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 8:05 PM IST

अलीगढ़: मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 से पीड़ित एक गर्भवती महिला ने सिजेरियन डिलीवरी के बाद एक बच्ची को जन्म दिया है. इस महिला को कई अस्पतालों ने अपने यहां भर्ती करने से मना कर दिया था. इसके बाद में जेएन मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया. जहां चिकित्सकों ने तत्काल महिला को आईसीयू वार्ड में भर्ती कर आपरेशन किया.

aligarh news
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज
महिला और नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थजेएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं सीएमएस प्रो. शाहिद अली सिद्दीकी ने बताया है कि महिला और नवजात शिशु पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उन्होंने कहा कि यह कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिला उच्च रक्तचाप की रोगी थी और इसको तत्काल आपरेशन की आवश्यकता थी. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने इसको कोविड-19 आइसोलेशन कॉम्प्लेक्स ऑपरेशन थियेटर में तत्काल भर्ती कर महिला एवं प्रसूति रोग चिकित्सक डॉ. इनास और डॉ. आरजू ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक किया.
aligarh news
कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्ची को दिया जन्म.
कोविड-19 से बचाव का पूरा ध्यानऑपरेशन के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिये सभी ऐहतियाती उपाय भी अपनाये गए. इसमें बाल एवं शिशु रोग विभाग के चिकित्सक प्रो. एस मनाजिर अली और रेजीडेंट डाक्टर नाजरा ने भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई. महिला को एनेस्थीसिया डॉ. सिदरा और सालिस ने दिया था.

कोरोना वायरस के विरूद्व लड़ाई में एएमयू पूरी गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन कर रहा है. जेएन मेडिकल कॉलेज में कोराना वायरस की जांच निशुल्क की जा रही है. इसी के साथ मेडिकल कॉलेज की स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग सहित अन्य विभाग भी टेलीमेडीसिन से ओपीडी सेवा उपलब्ध करा रहे हैं.
प्रो. तारिक मंसूर, कुलपति एएमयू

अलीगढ़: मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 से पीड़ित एक गर्भवती महिला ने सिजेरियन डिलीवरी के बाद एक बच्ची को जन्म दिया है. इस महिला को कई अस्पतालों ने अपने यहां भर्ती करने से मना कर दिया था. इसके बाद में जेएन मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया. जहां चिकित्सकों ने तत्काल महिला को आईसीयू वार्ड में भर्ती कर आपरेशन किया.

aligarh news
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज
महिला और नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थजेएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं सीएमएस प्रो. शाहिद अली सिद्दीकी ने बताया है कि महिला और नवजात शिशु पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उन्होंने कहा कि यह कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिला उच्च रक्तचाप की रोगी थी और इसको तत्काल आपरेशन की आवश्यकता थी. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने इसको कोविड-19 आइसोलेशन कॉम्प्लेक्स ऑपरेशन थियेटर में तत्काल भर्ती कर महिला एवं प्रसूति रोग चिकित्सक डॉ. इनास और डॉ. आरजू ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक किया.
aligarh news
कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्ची को दिया जन्म.
कोविड-19 से बचाव का पूरा ध्यानऑपरेशन के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिये सभी ऐहतियाती उपाय भी अपनाये गए. इसमें बाल एवं शिशु रोग विभाग के चिकित्सक प्रो. एस मनाजिर अली और रेजीडेंट डाक्टर नाजरा ने भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई. महिला को एनेस्थीसिया डॉ. सिदरा और सालिस ने दिया था.

कोरोना वायरस के विरूद्व लड़ाई में एएमयू पूरी गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन कर रहा है. जेएन मेडिकल कॉलेज में कोराना वायरस की जांच निशुल्क की जा रही है. इसी के साथ मेडिकल कॉलेज की स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग सहित अन्य विभाग भी टेलीमेडीसिन से ओपीडी सेवा उपलब्ध करा रहे हैं.
प्रो. तारिक मंसूर, कुलपति एएमयू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.