ETV Bharat / state

Video viral: अलीगढ़ में भाजपा नेता नेता और एसपी सिटी के बीच जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं, देखें वीडियो - BJP leader Rakesh Sahay

अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थाना देहली गेट का कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल के बीच हुए विवाद को लेकर घेराव किया. इस दौरान भाजपा नेता और एसपी सिटी के बीच कहासुनी हो गई.

अलीगढ़
अलीगढ़
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 7:46 PM IST

अलीगढ़ में भाजपा नेता और एसपी सिटी से कहासुनी का वीडियो वायरल

अलीगढ़: थाना देहली गेट क्षेत्र में भाजपा नेता द्वारा अलीगढ़ के एसपी सिटी से अभद्रता करने का मामला सामने आया है. इस अभद्रता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके बाद एक पुराने मामले में भाजपा नेता पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, थाना देहली गेट क्षेत्र स्थित शाहजमाल कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल को लेकर रविवार 2 समुदाय आमने-सामने हो गए थे. इसके बाद थाना देहली गेट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गेट के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना पर एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत भी मौके पर पहुंचे गए. यहां एसपी सिटी ने भाजपा नेता अनुसूचित मोर्चा महामंत्री राकेश सहाय से कहासुनी शुरू हो गई. इस कहासुनी के बीच गुस्साए भाजपा नेता ने एसपी सिटी से अभद्रता करनी शुरू कर दी. भाजपा नेता ने एसपी सिटी से कहा कि आपकी बुद्धि खराब हो गई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

पुलिस ने अपनी किरकिरी होते देख इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया. लेकिन एक अन्य पुराना मामला दिखाते हुए पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने वाले भाजपा नेता राकेश सहाय के विरुद्ध थाना महुआखेड़ा पर अपराध संख्या 79/23 संगीन धाराओं औरक भारतीय दंड संहिता, 420, 406, 504, 506 सहित सीआरपीसी 107/116 की धाराओं में कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में एक दीवार को लेकर भिड़े भाजपा-सपा नेता, 2003 में हो चुके हैं दंगे, कई दिन शहर में रहा था तनाव

यह भी पढ़ें-महराजगंज दो पक्षों में खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौत, गांव में पुलिस तैनात

अलीगढ़ में भाजपा नेता और एसपी सिटी से कहासुनी का वीडियो वायरल

अलीगढ़: थाना देहली गेट क्षेत्र में भाजपा नेता द्वारा अलीगढ़ के एसपी सिटी से अभद्रता करने का मामला सामने आया है. इस अभद्रता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके बाद एक पुराने मामले में भाजपा नेता पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, थाना देहली गेट क्षेत्र स्थित शाहजमाल कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल को लेकर रविवार 2 समुदाय आमने-सामने हो गए थे. इसके बाद थाना देहली गेट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गेट के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना पर एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत भी मौके पर पहुंचे गए. यहां एसपी सिटी ने भाजपा नेता अनुसूचित मोर्चा महामंत्री राकेश सहाय से कहासुनी शुरू हो गई. इस कहासुनी के बीच गुस्साए भाजपा नेता ने एसपी सिटी से अभद्रता करनी शुरू कर दी. भाजपा नेता ने एसपी सिटी से कहा कि आपकी बुद्धि खराब हो गई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

पुलिस ने अपनी किरकिरी होते देख इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया. लेकिन एक अन्य पुराना मामला दिखाते हुए पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने वाले भाजपा नेता राकेश सहाय के विरुद्ध थाना महुआखेड़ा पर अपराध संख्या 79/23 संगीन धाराओं औरक भारतीय दंड संहिता, 420, 406, 504, 506 सहित सीआरपीसी 107/116 की धाराओं में कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में एक दीवार को लेकर भिड़े भाजपा-सपा नेता, 2003 में हो चुके हैं दंगे, कई दिन शहर में रहा था तनाव

यह भी पढ़ें-महराजगंज दो पक्षों में खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौत, गांव में पुलिस तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.