अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अजमल खान तिब्बिया कॉलेज में लेक्चर थियेटर और सेंट्रल एयर कंडीशन सिस्टम के उद्घाटन को लेकर विवाद पैदा हो गया है. दरअसल केंद्र सरकार के धन से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के तिब्बिया कॉलेज में मंगलवार को लेक्चर थियेटर का उद्घाटन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल ने किया. उद्घाटन के बाद कांग्रेसी नेता विवेक बंसल ने तिब्बिया कॉलेज के स्टाफ और छात्रों के साथ रोजा इफ्तार भी किया.
यह बात भाजपा नेता डॉ. निशित शर्मा को नागवार लगी. उन्होंने तिब्बिया कॉलेज प्रशासन पर अंगुली उठा दी. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि लेक्चर थियेटर के उद्घाटन और सेंट्रल एयर कंडीशन सिस्टम के उद्घाटन पर रूलिंग पार्टी का कोई भी नेता वहां नहीं था. यह उद्घाटन कांग्रेस नेता द्वारा किया गया. केंद्र सरकार एएमयू को फंड देती है. उन्होंने शिक्षा मंत्रालय को इसमें दखल देने की मांग की है.
डॉ. निशित शर्मा एएमयू से ही डेंटल सर्जन की पढ़ाई कर चुके हैं और भाजपा के जिला प्रवक्ता भी रहे हैं. एएमयू पर इनकी पैनी नजर बनी रहती है. निशित शर्मा ने बताया कि भाजपा के नेता यूनिवर्सिटी में कोर्ट मेंबर भी हैं, लेकिन रूलिंग पार्टी के किसी व्यक्ति को इस उद्घाटन में नहीं बुलाया गया. यह कार्यक्रम पूरी तरीके से राजनीति से प्रेरित है. एएमयू के कॉलेज में कांग्रेसी नेता को बुलाकर उद्घाटन कराना, कांग्रेस की रीति नीति को बढ़ावा देने जैसा है. जबकि एएमयू को यूजीसी से ग्रांट प्राप्त होती है. इस कार्यक्रम का एक डेकोरम मेंटेन करना चाहिए. अगर कांग्रेस के नेता को बुलाया तो भाजपा के नेता को भी बुलाना चाहिए था.
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता कॉलेज को डोनेशन देकर उद्घाटन करते हैं तो कोई भी व्यक्ति पंखा लगवाकर उद्घाटन करने पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, एटा सांसद राजवीर सिंह और पूर्व कुलपति व एमएलसी तारिक मंसूर को भी उद्घाटन के लिए बुला सकते थे. हालांकि भाजपा नेता ने कांग्रेसी नेता के लेक्चर थिएटर उद्घाटन को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री के दखल देने की मांग की है.