हैदराबादः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता मतदताओं को रिझाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी यूपी में सक्रिय हैं और लगातार जनसभाओं के जरिए कर मुस्लिम समाज को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के एक जिला अध्यक्ष का एक विवादित बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एआईएमआईएम नेता ओवैसी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मुस्लिमों को अधिक बच्चे पैदा करने की नसीहत दे रहे हैं.
एआईएमआईएम के अलीगढ़ जिलाध्यक्ष गुफरान नूर वायरल वीडियो में कह रहे हैं कि 'बच्चे नहीं होंगे तो हम लोग कैसे राज करेंगे? कैसे ओवैसी साहब प्रधानमंत्री और शौकत साहब मुख्यमंत्री बनेंगे? दलितों, मुसलमानों को डराया जा रहा है कि बच्चे बंद करो. क्यों बंद करें बच्चे? यह शरीयत के खिलाफ है.' गुफरान का यह वीडियो बुधवार को बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में गुफरान कुछ लोगों से चर्चा कर रहे हैं.