ETV Bharat / state

अलीगढ़ में बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, सीएम योगी से नहीं संभल रहा यूपी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा, बसपा और भाजपा पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी पर निशाने साधते हुए उन्होंने कहा कि योगी जी से यूपी नहीं संभल रहा है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सीएम योगी पर बोला हमला.
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 4:08 AM IST

अलीगढ़: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जिले में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. उत्तर प्रदेश में बढ़ रही अराजकता पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश नहीं संभल रहा है. बता दें कि इगलास विधान सभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस से उमेश दिवाकर मैदान में हैं.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम योगी पर बोला हमला.

योगी सरकार से जनता परेशान
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने वादा किया था कि जब यूपी में हमारी सरकार बनेगी तो कानून व्यवस्था अच्छी होगी, किसानों की आय दोगुनी होगी, नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन हर मोर्चे पर यह सरकार फेल हो रही है. ढाई साल में इस सरकार से जनता परेशान है.

भाजपा सरकार से गन्ना किसान परेशान
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गन्ना किसानों का छह हजार करोड़ से अधिक का बकाये का भुगतान नहीं हो पाया है. बंद चीनी मिलों को चलाने की सरकार के पास कोई योजना नहीं है. भाजपा ने गन्ना किसानों से वादा किया था कि सरकार बनने के 14 दिन के अंदर गन्ना किसानों का बकाया भुगतान देंगे. लेकिन सरकार के गन्ना मंत्री के क्षेत्र में ही ढाई सौ करोड़ रुपये बकाया है. आलू उत्पादक किसान दाम बढा़ने के लिए विधानसभा पर प्रदर्शन करता है तो किसानों के खिलाफ मुकदमा लिखकर उन्हें जेल भेज दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ में बोले सीएम योगी- कांग्रेस 70 साल में कश्मीर से नहीं हटा पायी अनुच्छेद 370

केवल प्रचार मंत्री बन गए है यूपी के मुख्यमंत्री
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को भी टिप्पणी करनी पड़ी है कि प्रदेश में गुंडाराज है. मुख्यमंत्री केवल लंबे-लंबे भाषण दे रहे हैं. वह यूपी के केवल प्रचार मंत्री और भाषण मंत्री तक ही सीमित रह गए हैं. आम आदमी के जीवन से इन्हें कोई लेना-देना नहीं है. भाजपा के विधायक और सांसद दुराचार के आरोप में पकड़े जाते हैं और सरकार उनके संरक्षण का काम करती है. उन्होंने कहा कि हमें सुशासन चाहिए. भ्रष्टाचार, जुल्मी और अन्याय करने वाली सरकार नहीं चाहिए.

सात विधायकों वाली काग्रेंस पार्टी मुख्य विपक्ष की निभा रही भूमिका
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सात विधायकों वाली पार्टी मुख्य विपक्ष की भूमिका निभा रही है. सोनभद्र, उन्नाव, शाहजहांपुर जैसे मामलों में कांग्रेस ने सड़क पर लड़ाई लड़ी है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सपा और बसपा मूकदर्शक बनी है. क्या उन्हें सीबीआई, ईडी से डर है. उन्होंने कहा कि बसपा की नेता कभी धरना प्रदर्शन में भाग नहीं लेतीं. वे केवल ट्विटर वार करती हैं. मायावती और अखिलेश यादव केवल ट्विटर के नेता है.

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि किसानों और नौजवानों की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है. अब मौका आया है. इस झूठी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़नी है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी उमेश दिवाकर के पक्ष में वोट करने की जनता से अपील की.

उत्तर प्रदेश में अराजकता का बोलबाला है. योगी आदित्यनाथ जी से उत्तर प्रदेश नहीं संभल रहा है. उनको गोरखपुर चले जाना चाहिए. माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी स्पष्ट तौर पर कह दिया कि प्रदेश में जंगलराज है. हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लूट और हत्या इस प्रदेश की पहचान बन गई है.
- अजय कुमार लल्लू , प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

अलीगढ़: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जिले में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. उत्तर प्रदेश में बढ़ रही अराजकता पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश नहीं संभल रहा है. बता दें कि इगलास विधान सभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस से उमेश दिवाकर मैदान में हैं.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम योगी पर बोला हमला.

योगी सरकार से जनता परेशान
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने वादा किया था कि जब यूपी में हमारी सरकार बनेगी तो कानून व्यवस्था अच्छी होगी, किसानों की आय दोगुनी होगी, नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन हर मोर्चे पर यह सरकार फेल हो रही है. ढाई साल में इस सरकार से जनता परेशान है.

भाजपा सरकार से गन्ना किसान परेशान
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गन्ना किसानों का छह हजार करोड़ से अधिक का बकाये का भुगतान नहीं हो पाया है. बंद चीनी मिलों को चलाने की सरकार के पास कोई योजना नहीं है. भाजपा ने गन्ना किसानों से वादा किया था कि सरकार बनने के 14 दिन के अंदर गन्ना किसानों का बकाया भुगतान देंगे. लेकिन सरकार के गन्ना मंत्री के क्षेत्र में ही ढाई सौ करोड़ रुपये बकाया है. आलू उत्पादक किसान दाम बढा़ने के लिए विधानसभा पर प्रदर्शन करता है तो किसानों के खिलाफ मुकदमा लिखकर उन्हें जेल भेज दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ में बोले सीएम योगी- कांग्रेस 70 साल में कश्मीर से नहीं हटा पायी अनुच्छेद 370

केवल प्रचार मंत्री बन गए है यूपी के मुख्यमंत्री
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को भी टिप्पणी करनी पड़ी है कि प्रदेश में गुंडाराज है. मुख्यमंत्री केवल लंबे-लंबे भाषण दे रहे हैं. वह यूपी के केवल प्रचार मंत्री और भाषण मंत्री तक ही सीमित रह गए हैं. आम आदमी के जीवन से इन्हें कोई लेना-देना नहीं है. भाजपा के विधायक और सांसद दुराचार के आरोप में पकड़े जाते हैं और सरकार उनके संरक्षण का काम करती है. उन्होंने कहा कि हमें सुशासन चाहिए. भ्रष्टाचार, जुल्मी और अन्याय करने वाली सरकार नहीं चाहिए.

सात विधायकों वाली काग्रेंस पार्टी मुख्य विपक्ष की निभा रही भूमिका
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सात विधायकों वाली पार्टी मुख्य विपक्ष की भूमिका निभा रही है. सोनभद्र, उन्नाव, शाहजहांपुर जैसे मामलों में कांग्रेस ने सड़क पर लड़ाई लड़ी है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सपा और बसपा मूकदर्शक बनी है. क्या उन्हें सीबीआई, ईडी से डर है. उन्होंने कहा कि बसपा की नेता कभी धरना प्रदर्शन में भाग नहीं लेतीं. वे केवल ट्विटर वार करती हैं. मायावती और अखिलेश यादव केवल ट्विटर के नेता है.

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि किसानों और नौजवानों की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है. अब मौका आया है. इस झूठी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़नी है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी उमेश दिवाकर के पक्ष में वोट करने की जनता से अपील की.

उत्तर प्रदेश में अराजकता का बोलबाला है. योगी आदित्यनाथ जी से उत्तर प्रदेश नहीं संभल रहा है. उनको गोरखपुर चले जाना चाहिए. माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी स्पष्ट तौर पर कह दिया कि प्रदेश में जंगलराज है. हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लूट और हत्या इस प्रदेश की पहचान बन गई है.
- अजय कुमार लल्लू , प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

Intro:

अलीगढ़  : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आक्रामक मोड में है. अलीगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने आये थे. इग्लास विधान सभा उपचुनाव में कांग्रेस के उमेश दिवाकर मैदान में हैं. और रोरावर गौंडा रोड पर भाजपा पर जमकर बरसे. तो वहीं मायावती व अखिलेश यादव को केवल ट्विटर का नेता बताया.उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सात विधायक होते हुए मुख्य विपक्ष की भूमिका निभा रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश में बढ़ रही अराजकता पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश नहीं संभल रहा है.  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने  कहा कि भाजपा सरकार ने वादा किया था कि जब हमारी सरकार बनेगी तो कानून व्यवस्था अच्छी होगी, किसानों की आय दोगुनी होगी, नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन उत्तर प्रदेश में हर मोर्चे पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार फेल हो रही है. ढाई साल में इस सरकार से जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का छह हजार करोड़ से अधिक का बकाये का भुगतान नहीं हो पाया है. बंद चीनी मिलों को चलाने की सरकार के पास कोई योजना नहीं है.भाजपा ने गन्ना किसानों से वादा किया था कि सरकार बनने के 14 दिन के अंदर गन्ना किसानों का बकाया भुगतान देंगे. लेकिन सरकार के गन्ना मंत्री के क्षेत्र में ही ढाई सौ करोड़ रुपए बकाया है. आलू उत्पादक किसान दाम बढा़ने के लिए विधानसभा पर प्रदर्शन करता है तो किसानों के खिलाफ मुकदमा लिखकर जेल भेजा जाता है. किसानों का धान क्रय कौड़ियों में हो रहा है. किसानों का दमन हो रहा हैं. सुप्रीम कोर्ट को भी टिप्पणी करनी पड़ी है कि प्रदेश में गुंडाराज है. मुख्यमंत्री केवल लंबे लंबे भाषण कर रहे हैं. यह मुख्यमंत्री यूपी के केवल प्रचार मंत्री और भाषण मंत्री तक सीमित रह गए हैं. आम आदमी के जीवन से इन्हें कोई लेना देना नहीं है. भाजपा  के विधायक सांसद दुराचार के आरोप में पकड़े जाते हैं और सरकार उनके संरक्षण का काम करती है. उन्होनें कहा कि  हमें सुशासन चाहिए. भ्रष्टाचार, जुल्मी, अन्याय करने वाली सरकार नहीं चाहिए.





Body: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार  लल्लू ने कहा मुख्यमंत्री रामपुर की जनसभा में दो लाख लोगों को रोजगार देने की बात करते हैं. लेकिन ये लोगों के मुंह से निवाला छीनने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की सारी भर्तियां हाईकोर्ट में लंबित पड़ी है. किसी को रोजगार देने का काम नहीं किया है. स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग में काम प्राइवेट सेक्टर को सौंपा जा रहा है. उन्होंने कहा सरकारी  व्यवस्थाओं को निजीकरण के हाथ सौंपा जा रहा है. अजय कुमार ने कहा कि सात विधायकों वाली पार्टी मुख्य विपक्ष की भूमिका निभा रही है. सोनभद्र, उन्नाव, शाहजहांपुर जैसे मामलों में कांग्रेस ने सड़क पर लड़ाई लड़ी है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सपा और बसपा मूकदर्शक बनी है. क्या उन्हें सीबीआई, ईडी से डर है. उन्होंने कहा कि बसपा की नेता कभी धरना प्रदर्शन में भाग नहीं लेती. वे केवल ट्विटर वार करती हैं. मायावती और अखिलेश यादव केवल ट्विटर के नेता है. किसानों और नौजवानों की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है. उन्होंने कहा कि 30 सालों तक कांग्रेस को वनवास में रखा है. अब मौका आया है इस झूठी अन्याय सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़नी है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी उमेश दिवाकर के पक्ष में वोट करने की अपील की.



Conclusion:उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अराजकता का बोलबाला है. योगी आदित्यनाथ जी से उत्तर प्रदेश नहीं संभल रहा है. माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी स्पष्ट तौर पर कह दिया कि प्रदेश में जंगलराज है. हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंने कहा कि लूट और हत्या इस प्रदेश की पहचान बन गई है. मुख्यमंत्री से प्रदेश नहीं संभल रहा है.  उनको गोरखपुर चले जाना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि रत्ना सिंह निजी स्वार्थों के चलते भाजपा ज्वाइन की है. उन्होंने बताया कि अदिति सिंह के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने पार्टी के खिलाफ जाकर विधानसभा सत्र में भाग लिया था. वही अमित शाह के इतिहास बदलने के सवाल का जबाव देते हुए कहा कि इतिहास में होना चाहिए कि उनका बेटा बीसीसीआई में सचिव हो गया. उन्होंने कहा कि जिनका इतिहास में कोई योगदान नहीं है. जो कभी जेल नहीं गये. कभी लाठी नहीं खाई. यातना नहीं सही. वे इतिहास का हिस्सा बनना चाहते हैं.  

बाइट - अजय कुमार लल्लू , प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस 

आलोक सिंह, अलीगढ़ 
9837830535


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.