अलीगढ़ : जिले में पहुंचे राज्यसभा के पूर्व सदस्य और विधान मंडल दल के पूर्व नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा का वादा रामराज बनाने का था लेकिन बना दिया यमराज का राज्य. उन्होंने कहा कि 10 मार्च का सूरज बीजेपी शासन काल में उदय होगा लेकिन जब सूर्यास्त होगा तब उनके पाप, वायदाखिलाफी और 70 साल की सबसे झूठी और निकम्मी सरकार का अंत हो जाएगा.
वह बोले, मैं नौ असेंबली में मेंबर रहा हूं. मैंने कई सरकारों को बनते बिगड़ते देखा है. कांग्रेस की 340 की असेंबली यूपी में देखी है. कांग्रेस की सरकार को जाते हुए भी देखा है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदर्शन में सबसे ज्यादा असफल सरकार है. मुख्यमंत्री को यही नहीं मालूम कि उसके मंत्री कौन है. मंत्रालयों में क्या हो रहा है. वह ईमानदारी का ढिंढोरा पीटते हैं और उनके नीचे लूट हो रही है.
पहली बार आजादी के बाद निकम्मी सरकार देखी है. इस सरकार में श्मशान घाट के बाहर लोगों की लाइन लग गई. कब्रिस्तान भर गए और जिंदगी में पहली बार हजारों तैरती हुई लाशें गंगा में देखी. उन्होंने कहा कि गंगा के फाफामऊ के कछार पर तीन हजार लाशें बालू से ढकी गई. सरकार इंकार करती रही जब रामनामी दुपट्टा शव से दिखा तब सरकार ने माना. वह बोले भाजपा के राज में कई माफिया पैदा हो गए. छुट्टा जानवरों की समस्या भाजपा की छुट्टी कराएगी. सरसों का तेल का सिंडिकेट गुजरात का है. देश में लूट का केंद्र गुजरात है. 23 करोड़ देश की जनता गरीबी से नीचे जा रही है लेकिन दो उद्योगपति एशिया के सबसे बड़े पूंजीपति बन गए.
ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: योगी के नामांकन से पहले शाह ने भरी हुंकार, इस बार 300 पार
बड़े नेताओं के कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो पिलर है वह कभी नहीं हिलते और जो पिलर पर लटके हुए थे वह हिलते हैं. पिलर की फाउंडेशन अच्छी है और मेरा फाउंडेशन कांग्रेस के सिद्धांत और आदर्श है. मैं मुख्यमंत्री भी बन सकता था. नौ बार लगातार जीता और सात बार कांग्रेस के खिलाफ लहर चल रही थी. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव और अटल बिहारी बाजपेई ने भी अपने साथ लाने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सत्ता के लालच में थे. जब एक-दो चुनाव में सत्ता नहीं मिली तो छोड़ दिया. संसद में संविधान की प्रस्तावना बदलने के मसौदे पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र विरोधी है. सभी संवैधानिक संस्थाओं को समाप्त करना चाहती है. कांग्रेस पार्टी अपने बूते संविधान की रक्षा करेंगी. जब ड्राफ्ट आएगा तो उसको पढेंगे, समझेंगे लेकिन संविधान से खिलवाड़ नहीं होने देंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप