अलीगढ़: जिले में थाना अकराबाद के गांव किवलास में मूकबधिर किशोरी के हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए सामाजिक और राजनीतिक संगठन सड़क पर उतर आए हैं. मंगलवार को दिवंगत किशोरी की आत्मा की शांति के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में घंटा घर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क में मोमबत्तियां जलाकर प्रार्थना की गई.
'हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करें'
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि अकराबाद में किशोरी की हत्या करने वाले को जल्द गिरफ्तार किया जाए. विवेक बंसल ने सीएम योगी से इस्तीफा की मांग की है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के बारे में योगी सरकार सिर्फ डींग हांकने का काम करती है.
घटना पीड़ादायक है
विवेक बंसल ने कहा कि ये हादसा काफी दर्दनाक और पीड़ादायक है. एक मूकबधिर बालिका इंसानी हैवानियत का शिकार बनी, ये और भी शर्मनाक है. बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ आए दिन हो रही हिंसा चिंताजनक है. भाजपा सरकार झूठे बयान देकर महिला हत्याकांडों की जिम्मेदारी से नहीं बच सकती.
इसे भी पढ़ें : किशोरी हत्या मामला: पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की नहीं हुई पुष्टि, गला दबाकर की गई थी हत्या
क्या है पूरा मामला
थाना अकराबाद इलाके के एक गांव में रविवार को 16 वर्षीय दलित किशोरी खेत में चारा लेने गई थी. किशोरी पिछले 10 वर्षों से अपनी ननिहाल में रह रही थी. देर शाम तक वापस न आने पर किशोरी की नानी ने ग्रामीणों के साथ उसकी तलाश शुरू की. काफी देर बाद किशोरी का शव गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने खेत में पड़े किशोरी के शव का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.