अलीगढ़: कमिश्नर डॉ गौरव दयाल ने कासगंज में शराब माफियाओं के हमले में गंभीर रूप से घायल दारोगा अशोक कुमार सिंह का जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचकर हालचाल जाना. मंगलवार को मंडल के जिले कासगंज में जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर गंगा की कटरी में स्थित गांव नगला धीमर में दारोगा अशोक कुमार सिंह और सिपाही देवेन्द्र कुमार शराब माफिया मोतीराम की कुर्की का नोटिस चस्पा करने गये थे. वहां शराब माफिया के हमले में सिपाही देवेन्द्र कुमार की मौत हो गई थी. जबकि दारोगा अशोक कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनको जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
कमिश्नर गौरव दयाल ने दारोगा आशोक कुमार के परिजनों को सांत्वना देते हुए आश्वस्त किया कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश सरकार शराब माफिया के प्रति सख्त है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. कमिश्नर ने सीएमओ और सीएमएस जेएनएमसी से बातचीत कर बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिया.
पीड़ित के परिजनों को गेस्ट हाउस में रुकवाया
कमिश्नर गौरव दयाल ने पीड़ित परिजनों को अतिथिगृह में रुकवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये. कमिश्नर के साथ मेडिकल कॉलेज में अपर जिलाधिकारी नगर राकेश कुमार मालपाणी, अपर नगर मजिस्ट्रेट रंजीत सिंह भी साथ रहे.