अलीगढ़: जिले के लोधा थाना क्षेत्र स्थित गांव बड़ौदा हाजी में शनिवार को दो पक्षों में टकराव हो गया. बताया जा रहा है कि विवाद कुत्ते को डंडा मारने पर शुरू हुआ और फिर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने और बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने का आरोप लगाया. गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी और पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.
गांव में फोर्स तैनात
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष देहली गेट, गभाना और बन्ना देवी की पुलिस फोर्स को बुलाया गया. एसपी ग्रामीण ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. लोगों को समझाकर मामला शांत कराया गया है. वहीं अंबेडकर मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने और पथराव, फायरिंग की जांच की जा रही है. घटना में घायल का इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. गांव में पीएसी तैनात की गई है.
नई प्रतिमा लगाने की मांग
इस घटना को लेकर बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह अन्य नेताओं के साथ गांव पहुंचे. उन्होंने अंबेडकर की नई प्रतिमा लगाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन से की है.