ETV Bharat / state

कुत्ते को डंडा मारने पर दो पक्षों में टकराव, अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त

अलीगढ के बढ़ौला हाजी गांव में दो पक्षों में टकराव हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में ये विवाद एक कुत्ते को डंडा मारने पर विवाद हुआ. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ. इस दौरान बाबा साहेब भीवराव अंबेडकर की प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त हो गई.

aligarh news
अलीगढ़ में कुत्‍ते को डंडा मारने पर दो पक्षों में टकराव.
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 11:13 AM IST

अलीगढ़: जिले के लोधा थाना क्षेत्र स्थित गांव बड़ौदा हाजी में शनिवार को दो पक्षों में टकराव हो गया. बताया जा रहा है कि विवाद कुत्ते को डंडा मारने पर शुरू हुआ और फिर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने और बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने का आरोप लगाया. गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी और पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.

अलीगढ़ में कुत्‍ते को डंडा मारने पर दो पक्षों में टकराव.
कुत्ते को डंडा मारने पर बवाललोधा थाना क्षेत्र के गांव बड़ौदा हाजी निवासी हेमेंद्र का बेटा ऋषभ कुत्ते को टहलाने निकला था. बताया जा रहा है कि गांव के ही राजू पर कुत्ते ने भौंक दिया. इस पर राजू ने कुत्ते को डंडा मार दिया. इसी बात पर दोनों में मारपीट हो गई. हालांकि मौके पर मामला शांत हो गया, लेकिन इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के घरों में घुसकर मारपीट और पथराव किया. जिसमें एक महिला समेत 3 लोग घायल हो गए. इसी बीच गांव में कुछ बाइक सवार आए और फायरिंग कर पथराव करने लगे. साथ ही अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी. आधे घंटे बवाल काटने के बाद बाइक सवार लोग मौके से फरार हो गए.

गांव में फोर्स तैनात
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष देहली गेट, गभाना और बन्ना देवी की पुलिस फोर्स को बुलाया गया. एसपी ग्रामीण ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. लोगों को समझाकर मामला शांत कराया गया है. वहीं अंबेडकर मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने और पथराव, फायरिंग की जांच की जा रही है. घटना में घायल का इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. गांव में पीएसी तैनात की गई है.

नई प्रतिमा लगाने की मांग
इस घटना को लेकर बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह अन्य नेताओं के साथ गांव पहुंचे. उन्होंने अंबेडकर की नई प्रतिमा लगाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन से की है.

अलीगढ़: जिले के लोधा थाना क्षेत्र स्थित गांव बड़ौदा हाजी में शनिवार को दो पक्षों में टकराव हो गया. बताया जा रहा है कि विवाद कुत्ते को डंडा मारने पर शुरू हुआ और फिर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने और बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने का आरोप लगाया. गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी और पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.

अलीगढ़ में कुत्‍ते को डंडा मारने पर दो पक्षों में टकराव.
कुत्ते को डंडा मारने पर बवाललोधा थाना क्षेत्र के गांव बड़ौदा हाजी निवासी हेमेंद्र का बेटा ऋषभ कुत्ते को टहलाने निकला था. बताया जा रहा है कि गांव के ही राजू पर कुत्ते ने भौंक दिया. इस पर राजू ने कुत्ते को डंडा मार दिया. इसी बात पर दोनों में मारपीट हो गई. हालांकि मौके पर मामला शांत हो गया, लेकिन इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के घरों में घुसकर मारपीट और पथराव किया. जिसमें एक महिला समेत 3 लोग घायल हो गए. इसी बीच गांव में कुछ बाइक सवार आए और फायरिंग कर पथराव करने लगे. साथ ही अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी. आधे घंटे बवाल काटने के बाद बाइक सवार लोग मौके से फरार हो गए.

गांव में फोर्स तैनात
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष देहली गेट, गभाना और बन्ना देवी की पुलिस फोर्स को बुलाया गया. एसपी ग्रामीण ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. लोगों को समझाकर मामला शांत कराया गया है. वहीं अंबेडकर मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने और पथराव, फायरिंग की जांच की जा रही है. घटना में घायल का इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. गांव में पीएसी तैनात की गई है.

नई प्रतिमा लगाने की मांग
इस घटना को लेकर बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह अन्य नेताओं के साथ गांव पहुंचे. उन्होंने अंबेडकर की नई प्रतिमा लगाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन से की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.