ETV Bharat / state

अलीगढ़: शहर के परिषदीय स्कूलों की ऑपरेशन कायाकल्प से निखरेगी सूरत - अलीगढ़ खबर

यूपी के अलीगढ़ में परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के जरिए ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों की तस्वीर बदली जा रही है. वहीं अब शहर के सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प चलाया जाएगा.

etv bharat
शहर के परिषदीय स्कूलों की ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से निखरेगी सूरत
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 10:54 PM IST

अलीगढ़: परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के जरिए ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों की तस्वीर बदली जा रही है. वहीं शहर के सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने की कवायद की जा रही है. कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने मण्डल में स्थापित नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के सौन्दर्यीकरण, अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्तिकरण के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव, नगर विकास, उप्र शासन द्वारा निर्गत पत्र के हवाले से सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है. नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के परिषदीय विद्यालयों में संचालित ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत बुनियादी सुविधिाएं विकसित की जाएं.

उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कराए जाने वाले कार्यों के लिए केन्द्रीय वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, स्मार्ट सिटी फण्ड, निकाय निधि, निगम निधि और अवस्थापना विकास निधि का उपयोग करते हुए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अन्तर्गत अनुमन्य कार्य कराये जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों की भांति अब नगरीय क्षेत्रों के विद्यालय भी बेहतर और बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित हो सकेंगे.

बेसिक शिक्षा के सहायक शिक्षा निदेशक डॉ. पूरन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए उनकी संख्या के अनुरूप व्यवस्था की जाएगी. इसमें अलग-अलग शौचालय एवं मूत्रालय की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल एवं मल्टीपल हैंडवाशिंग सिस्टम की सुविधा और जलनिकासी का कार्य, विद्यालय का फर्श, दीवारें, छत और खिड़की-दरवाजों का मरम्मत कार्य, टाइल्स का कार्य, विद्युतीकरण, किचन शेड का जीर्णोद्धार एवं सुसज्जीकरण, फर्नीचर, चाहरदीवारी एवं गेट निर्माण कार्य, इंटरलॉकिंग, अतिरिक्त कक्ष निर्माण, खेल के मैदान का सुसज्जीकरण आदि कार्य कराए जा सकते हैं.

कमिश्नर ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी 10 दिनों में विद्यालयों में कराए जाने वाले कार्यों के लिए प्रस्ताव तैयार करें और उसको प्रस्तुत करें.

अलीगढ़: परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के जरिए ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों की तस्वीर बदली जा रही है. वहीं शहर के सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने की कवायद की जा रही है. कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने मण्डल में स्थापित नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के सौन्दर्यीकरण, अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्तिकरण के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव, नगर विकास, उप्र शासन द्वारा निर्गत पत्र के हवाले से सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है. नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के परिषदीय विद्यालयों में संचालित ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत बुनियादी सुविधिाएं विकसित की जाएं.

उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कराए जाने वाले कार्यों के लिए केन्द्रीय वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, स्मार्ट सिटी फण्ड, निकाय निधि, निगम निधि और अवस्थापना विकास निधि का उपयोग करते हुए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अन्तर्गत अनुमन्य कार्य कराये जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों की भांति अब नगरीय क्षेत्रों के विद्यालय भी बेहतर और बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित हो सकेंगे.

बेसिक शिक्षा के सहायक शिक्षा निदेशक डॉ. पूरन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए उनकी संख्या के अनुरूप व्यवस्था की जाएगी. इसमें अलग-अलग शौचालय एवं मूत्रालय की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल एवं मल्टीपल हैंडवाशिंग सिस्टम की सुविधा और जलनिकासी का कार्य, विद्यालय का फर्श, दीवारें, छत और खिड़की-दरवाजों का मरम्मत कार्य, टाइल्स का कार्य, विद्युतीकरण, किचन शेड का जीर्णोद्धार एवं सुसज्जीकरण, फर्नीचर, चाहरदीवारी एवं गेट निर्माण कार्य, इंटरलॉकिंग, अतिरिक्त कक्ष निर्माण, खेल के मैदान का सुसज्जीकरण आदि कार्य कराए जा सकते हैं.

कमिश्नर ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी 10 दिनों में विद्यालयों में कराए जाने वाले कार्यों के लिए प्रस्ताव तैयार करें और उसको प्रस्तुत करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.