अलीगढ़: जिले के मडराक थाना इलाके से सोमवार को स्कूल गए 5 साल के बच्चे का अपहरण कर डेढ़ लाख की फिरौती मांगने वाले 6 किडनैपर्स को स्थानीय पुलिस ने एसओजी की मदद से तीन घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर मासूम बच्चे को सकुशल बरामद किया. पुलिस ने आरोपियों से 5 तमंचे, 10 कारतूस और तीन बाइक बरामद की हैं.
अलीगढ़ में 5 साल के बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है. थाना मडराक पुलिस ने 3 घंटे में अपहरण कांड का पर्दाफाश कर दिया. बता दें कि मासूम अपने घर से स्कूल गया था. उसी दौरान स्कूल में पहुंचे अपहरणकर्ताओं ने मासूम का अपहरण कर लिया. इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से डेढ़ लाख रुपये फिरौती की मांग की. परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्विलान्स और डिजिटल साक्ष्यों की मदद से अपह्रत बालक को कुछ ही घंटों में अपह्रणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया.
इसे भी पढे़-5 साल के बच्चे को दी अपहरण की धमकी, पिता से मांगे 5 लाख रुपये
अपहरण करने में शामिल 5 अभियुक्त चमन निवासी बढौली फत्तेह खां थाना मडराक जनपद अलीगढ़, अखिलेश निवासी दौलरा निरपाल थाना मडराक जनपद अलीगढ़, आकाश निवासी खेडिया ख्वाजा बुध्दा थाना मडराक जनपद अलीगढ़, गुड्डू कुमार निवासी खेडिया ख्वाजा बुध्दा थाना मडराक जनपद अलीगढ़, सचिन निवासी खेडिया ख्वाजा बुध्दा थाना मडराक जनपद अलीगढ़ को ग्राम मनोहरपुर कायस्थ मोड़ से पुलिस ने गिरफ्तार किया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी में लगी पूरी टीम को 25000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है. साथ ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र देने की भी घोषणा की है.
यह भी पढे़-स्कूल जा रही छात्रा से ऑटो चालक ने की छेड़छाड़, परिजनों ने की जमकर पिटाई