ETV Bharat / state

महिला समूह को लोन देने के नाम पर लाखों की ठगी, कंपनी कार्यालय बंद कर फरार - महिला समूह से लाखों की ठगी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में महिला समूह के नाम पर इंवेस्टमेंट कंपनी द्वारा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. कंपनी सैकड़ों महिलाओं से फाइल चार्ज और बीमा के नाम पर धोखाधड़ी कर करीब 10 लाख रुपए लेकर कंपनी फरार हो गई है.

कंपनी कार्यालय बंद कर फरार
कंपनी कार्यालय बंद कर फरार
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 9:48 PM IST

अलीगढ़ : अलीगढ़ में महिला समूह के नाम पर इंवेस्टमेंट कंपनी द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. छर्रा इलाके में महिलाओं ने थाने पहुंचकर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि 'करे इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड' द्वारा महिलाओं का समूह बनाकर 1456 रुपये फाइल चार्ज और बीमा के नाम पर लिया गया. और कहा ये गया कि महिलाओं के खाते में 35 हजार रुपये आएंगे. छर्रा इलाके में कंपनी ने 14 ग्रुप महिलाओं के बनाए. जिसमें करीब 10 महिलाओं को शामिल किया गया था. सैकड़ों महिलाओं से फाइल चार्ज और बीमा के नाम पर धोखाधड़ी कर करीब 10 लाख रुपए लेकर कंपनी फरार हो गई. जिस मकान में कंपनी ने कार्यालय खोला था, वहां अब ताला लगा हुआ है.


थाना छर्रा के अरविंद पेट्रोल पंप के पीछे करे इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड महिलाओं का समूह बनाकर 35 हजार रुपये देने का वादा किया था. बताया जा रहा है कि चरन सिंह नाम का व्यक्ति अपने पांच साथियों के साथ अतरौली, छर्रा, दादों, बिजौली आदि इलाकों में महिलाओं का समूह बनाया और और कंपनी ने महिलाओं को 35 हजार रुपये देने का वादा किया. इसके एवज में महिलाओं से 1456 रुपये फाइल चार्ज और बीमा के नाम पर कैश जमा कर लिया. छर्रा इलाके में ही 14 ग्रुप महिलाओं के बनाए गये. जिसमें करीब 10 महिलाओं से रुपए लिए गये. सैकड़ों महिलाओं से धोखाधड़ी की गई. कहा गया कि खाते में 35 हजार रुपये आएंगे. लेकिन फाइल चार्ज और बीमा के नाम पर 1456 रुपये ऐंठने के बाद महिलाओं के खाते में एक भी रुपया नहीं आया. इसको लेकर शनिवार को महिलाएं थाना छर्रा पहुंच गई और कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की.

थाना छर्रा में पीड़ित महिलाओं ने लिखित शिकायत दी है. महिलाओं ने कहा है कि कंपनी के पास आधार और बैंक पासबुक भी है. महिलाओं ने कहा है कि दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल न हो और कंपनी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करे. पीड़ित महिला रीना ने बताया कि कंपनी ने महिला समूह बनवाया और 35 हजार रुपए देने की बात कही. महिलाओं से 1456 रुपए कैश जमा कराए. वहीं, जब महिलाएं कार्यालय पहुंची तो कंपनी ताला लगाकर फरार हो गई थी. मकान मालिक से पूछा तो मकान मालिक ने पल्ला झाड़ लिया.

इसे भी पढे़ं- चौधरी जयंत सिंह रविवार को आरएलडी का जारी करेंगे चुनावी घोषणा पत्र

पीड़ित महिला सईदन ने बताया कि महिला समूह के नाम पर 1456 रुपये एकत्र कराए. 10 दिन से मीटिंग कर रहा था. एक दिन पहले रुपये एकत्र करा लिये और शनिवार को सुबह खाते में रुपये आने के लिए कहा था, लेकिन कंपनी ऑफिस बंद कर फरार हो गई है. छर्रा सर्किल के क्षेत्राधिकारी देवी गुलाम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कंपनी के ऑफिस के लिए किराये पर कमरा देने वाले मकान मालिक से पूछताछ की जा रही है.

अलीगढ़ : अलीगढ़ में महिला समूह के नाम पर इंवेस्टमेंट कंपनी द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. छर्रा इलाके में महिलाओं ने थाने पहुंचकर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि 'करे इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड' द्वारा महिलाओं का समूह बनाकर 1456 रुपये फाइल चार्ज और बीमा के नाम पर लिया गया. और कहा ये गया कि महिलाओं के खाते में 35 हजार रुपये आएंगे. छर्रा इलाके में कंपनी ने 14 ग्रुप महिलाओं के बनाए. जिसमें करीब 10 महिलाओं को शामिल किया गया था. सैकड़ों महिलाओं से फाइल चार्ज और बीमा के नाम पर धोखाधड़ी कर करीब 10 लाख रुपए लेकर कंपनी फरार हो गई. जिस मकान में कंपनी ने कार्यालय खोला था, वहां अब ताला लगा हुआ है.


थाना छर्रा के अरविंद पेट्रोल पंप के पीछे करे इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड महिलाओं का समूह बनाकर 35 हजार रुपये देने का वादा किया था. बताया जा रहा है कि चरन सिंह नाम का व्यक्ति अपने पांच साथियों के साथ अतरौली, छर्रा, दादों, बिजौली आदि इलाकों में महिलाओं का समूह बनाया और और कंपनी ने महिलाओं को 35 हजार रुपये देने का वादा किया. इसके एवज में महिलाओं से 1456 रुपये फाइल चार्ज और बीमा के नाम पर कैश जमा कर लिया. छर्रा इलाके में ही 14 ग्रुप महिलाओं के बनाए गये. जिसमें करीब 10 महिलाओं से रुपए लिए गये. सैकड़ों महिलाओं से धोखाधड़ी की गई. कहा गया कि खाते में 35 हजार रुपये आएंगे. लेकिन फाइल चार्ज और बीमा के नाम पर 1456 रुपये ऐंठने के बाद महिलाओं के खाते में एक भी रुपया नहीं आया. इसको लेकर शनिवार को महिलाएं थाना छर्रा पहुंच गई और कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की.

थाना छर्रा में पीड़ित महिलाओं ने लिखित शिकायत दी है. महिलाओं ने कहा है कि कंपनी के पास आधार और बैंक पासबुक भी है. महिलाओं ने कहा है कि दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल न हो और कंपनी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करे. पीड़ित महिला रीना ने बताया कि कंपनी ने महिला समूह बनवाया और 35 हजार रुपए देने की बात कही. महिलाओं से 1456 रुपए कैश जमा कराए. वहीं, जब महिलाएं कार्यालय पहुंची तो कंपनी ताला लगाकर फरार हो गई थी. मकान मालिक से पूछा तो मकान मालिक ने पल्ला झाड़ लिया.

इसे भी पढे़ं- चौधरी जयंत सिंह रविवार को आरएलडी का जारी करेंगे चुनावी घोषणा पत्र

पीड़ित महिला सईदन ने बताया कि महिला समूह के नाम पर 1456 रुपये एकत्र कराए. 10 दिन से मीटिंग कर रहा था. एक दिन पहले रुपये एकत्र करा लिये और शनिवार को सुबह खाते में रुपये आने के लिए कहा था, लेकिन कंपनी ऑफिस बंद कर फरार हो गई है. छर्रा सर्किल के क्षेत्राधिकारी देवी गुलाम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कंपनी के ऑफिस के लिए किराये पर कमरा देने वाले मकान मालिक से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.