ETV Bharat / state

अलीगढ़: व्यापारी का बेटा कोरोना पाजिटिव, सेंटर प्वाइंट मार्केट बंद

author img

By

Published : Jun 30, 2020, 9:57 PM IST

यूपी के अलीगढ़ जिले में व्यापारी के बेटे की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सेंटर प्वाइंट मार्केट को प्रशासन ने दो दिन के लिए बंद करवा दिया है. वहीं व्यापारी बुधवार को मार्केट खोलने की मांग कर रहे हैं.

etv bharat
बाजार बंद

अलीगढ़ः मुख्य बाजार में व्यापारी पुत्र के कोरोना पॉजिटिव आने पर सेंटर प्वाइंट बाजार को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया. रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने सेंटर प्वाइंट व्यापार मंडल को अगले 48 घंटे यानी 2 दिन के लिए बाजार पूरी तरह बंद रखने को कहा है. इस दौरान मंगलवार को बाजार पूरी तरीके से बंद दिखा, इसमें मेडिकल स्टोर और डॉक्टरों के प्रतिष्ठान भी बंद रहे. हालांकि व्यापारी प्रशासन के फैसले से सहमत नही हैं.

व्यापारी का बेटा कोरोना पॉजिटिव
अलीगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. अब तक 490 मरीज मिल चुके हैं. जिसमें 24 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को 17 लोग संक्रमित पाए गये तो सोमवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 रही. इसमें सेंटर प्वाइंट व्यापारी का पुत्र भी शामिल है. सेंटर प्वाइंट बाजार में व्यापारी पुत्र को कोरोना पाजिटिव निकलने पर मुख्य बाजार को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया. यहां करीब 280 से अधिक दुकानें हैं. मंगलवार को यहां खरीदारी करने के लिए लोग पहुंचे. लेकिन जब दुकानें बंद मिली तो लोगों को वापस लौटना पड़ा.

बुधवार को दुकान खुलवाने की मांग
सेंटर प्वाइंट व्यापार मंडल के सचिव दीपक गर्ग ने बताया कि व्यापारी पुत्र को कोरोना पॉजिटिव होने पर प्रशासन ने 48 घंटे के लिए बाजार बंद करवा दिया है. उन्होंने बताया कि सेंटर पॉइंट व्यापार मंडल के लोग हमेशा प्रशासन का साथ देते रहे हैं और बाजार बंद रखा है. लेकिन उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बुधवार को बाजार खुलवा दें क्योंकि अनलॉक-2 के दौरान प्रक्रिया में बदलाव आया है.

मैसेज निगेटिव जाने की बात कर रहे व्यापारी
इससे पहले भी एक व्यापारी नेता का पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, तो केवल उसी दुकान को बंद रखा गया था. उन्होंने बताया कि व्यापारियों का मार्केट पहले काफी समय से बंद रहा. अभी 3-4 दिन पहले ही मार्केट खुला है. अगर प्रशासन का यह रुख रहेगा तो लोगों में मैसेज निगेटिव जाएगा और व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

अलीगढ़ः मुख्य बाजार में व्यापारी पुत्र के कोरोना पॉजिटिव आने पर सेंटर प्वाइंट बाजार को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया. रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने सेंटर प्वाइंट व्यापार मंडल को अगले 48 घंटे यानी 2 दिन के लिए बाजार पूरी तरह बंद रखने को कहा है. इस दौरान मंगलवार को बाजार पूरी तरीके से बंद दिखा, इसमें मेडिकल स्टोर और डॉक्टरों के प्रतिष्ठान भी बंद रहे. हालांकि व्यापारी प्रशासन के फैसले से सहमत नही हैं.

व्यापारी का बेटा कोरोना पॉजिटिव
अलीगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. अब तक 490 मरीज मिल चुके हैं. जिसमें 24 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को 17 लोग संक्रमित पाए गये तो सोमवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 रही. इसमें सेंटर प्वाइंट व्यापारी का पुत्र भी शामिल है. सेंटर प्वाइंट बाजार में व्यापारी पुत्र को कोरोना पाजिटिव निकलने पर मुख्य बाजार को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया. यहां करीब 280 से अधिक दुकानें हैं. मंगलवार को यहां खरीदारी करने के लिए लोग पहुंचे. लेकिन जब दुकानें बंद मिली तो लोगों को वापस लौटना पड़ा.

बुधवार को दुकान खुलवाने की मांग
सेंटर प्वाइंट व्यापार मंडल के सचिव दीपक गर्ग ने बताया कि व्यापारी पुत्र को कोरोना पॉजिटिव होने पर प्रशासन ने 48 घंटे के लिए बाजार बंद करवा दिया है. उन्होंने बताया कि सेंटर पॉइंट व्यापार मंडल के लोग हमेशा प्रशासन का साथ देते रहे हैं और बाजार बंद रखा है. लेकिन उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बुधवार को बाजार खुलवा दें क्योंकि अनलॉक-2 के दौरान प्रक्रिया में बदलाव आया है.

मैसेज निगेटिव जाने की बात कर रहे व्यापारी
इससे पहले भी एक व्यापारी नेता का पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, तो केवल उसी दुकान को बंद रखा गया था. उन्होंने बताया कि व्यापारियों का मार्केट पहले काफी समय से बंद रहा. अभी 3-4 दिन पहले ही मार्केट खुला है. अगर प्रशासन का यह रुख रहेगा तो लोगों में मैसेज निगेटिव जाएगा और व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.