अलीगढ़: जिले में दुकानों पर कालाबाजारी रोकने के लिये मुख्य विकास अधिकारी सड़क पर आम आदमी की तरह चेकिंग करने निकले. किराना स्टोर पर ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने पर सीडीओ खुद सुबह ही दुकानों पर पहुंच गये. उनकी जांच में जनरल स्टोर की दुकानों पर दाम बढ़ाकर सामान बेचने की शिकायत सही पाई गई. इसके बाद सीडीओ ने संबंधित मजिस्ट्रेट को दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सीडीओ अनुनय झा ने कहा कि कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस तरह की जांच लगातार जारी रहेगी.
ग्राहक के रूप में सीडीओ को कई जगह ओवर रेटिंग की जानकारी मिली. दोदपुर में मीट वाली गली में पहली दुकान पर आटा 370 रुपये में 10 किलो बेचते पाये गये. ईजीडे केला नगर के पास परमल चावल 44 रुपये किलो बिकता मिला. रामघाट रोड रामबाग चुंगी पर सब्जी की दुकान पर आलू 25 रुपये किलो, टमाटर 30 रुपये किलो, प्याज 35 रुपये किलो बिकता मिला. निरंजनपुरी पर हर्ष प्रोविजनल स्टोर पर अरहर की दाल 110 रुपये किलो बेची जा रही थी. इसके साथ ही कई अन्य दुकानों पर निर्धारित तय रेट से ज्यादा में सामान बेचने की बात सामाने आई.
इसके साथ ही सीडीओ अनुनय झा ने बताया कि इन दुकानदारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सीडीओ ने बताया कि इसकी रिपोर्ट डीएम साहब को भेजी जा रही है और इस प्रकार की कार्रवाई अब निरंतर अलग-अलग जगहों पर चलती रहेगी.
ये भी पढ़ें- अलीगढ़: लाॅकडाउन में दिल्ली से पैदल घर लौटते कारखानों में काम करने वाले मजदूर