अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में निकाले गए मशाल जुलूस को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इसमें एएमयू के 20 नामजद छात्र और 500 अज्ञात लोगों पर थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया है. यूनिवर्सिटी सर्किल पर आरएएफ और पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.
AMU छात्रों ने निकाला जूलूस
मंगलवार देर रात एएमयू छात्रों ने नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में मशाल जुलूस निकालकर हंगामा और नारेबाजी की. इसके चलते पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. पहले तो छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में बाबे सैयद गेट तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला. लेकिन छात्र कैंपस के बाहर यूनिवर्सिटी सर्किल तक पहुंच गए.
छात्र नेताओं, एएमयू प्रशासन और पुलिस टीम के समझाने पर छात्र वापस लौट गए. लेकिन थाना सिविल लाइन के दरोगा दानिश अली की तहरीर पर धारा 144 का उल्लंघन करने पर दफा 188 और सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिसकर्मियों से अभद्रता, धक्का-मुक्की करने पर धारा 353 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
नामजद आरोपियों में एएमयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सलमान इम्तियाज, फैजुल हसन, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष सज्जाद सुभान राथर के साथ ही 20 नामजद छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही 500 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है .वहीं यूनिवर्सिटी सर्किल पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
ये भी पढ़ें:-लखनऊ: घर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाए लाखों का सामान और नगदी
कुछ छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. शहर में धारा 144 लागू है और छात्र जुलूस लेकर कैंपस से बाहर आ गये थे.इसलिए कानून का उल्लंघन मानते हुए थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं सुरक्षा के नजरिए से कैंपस के बाहर फोर्स तैनात की गई है.
-चंद्र भूषण सिंह, जिलाधिकारी