ETV Bharat / state

व्यवसायी की पत्नी व बेटे की हत्या से आक्रोशित सराफा व्यापारियों, बाजार बंद कर किया प्रदर्शन - President of Bullion Association

अलीगढ़ में सराफा व्यवसायी की पत्नी और पुत्र की हत्या के बाद सराफा व्यापारियों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने शुक्रवार को घटना के विरोध में प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई है.

etv bharat
बाजार बंद
author img

By

Published : May 27, 2022, 3:55 PM IST

अलीगढ़ : शहर के क्वार्सी थाना क्षेत्र के सुरेंद्र नगर इलाके में गुरुवार को सराफा व्यवसाई की पत्नी और बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसके चलते सराफा व्यवसायियों में आक्रोश है. उन्होंने शुक्रवार को हत्या के विरोध में बाजार बंद कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई है.

दरअसल, अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरेंद्रनगर में बीते गुरुवार को एक सराफा व्यापारी ललित की पत्नी गायत्री और उसके आठ वर्षीय पुत्र दिव्यांशु की निर्मम हत्या कर दी गऊ थी. हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया. साथ ही पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

सर्राफा व्यापारियों में रोष

यह भी पढ़ें- एकेटीयू के इन्क्यूबेशन सेंटर को मिला प्रमाण पत्र, अब स्टार्टअप फंड के लिए कर सकेंगे आवेदन

वहीं, शुक्रवार को घटना के विरोध शहर के सराफा व्यवसायियों ने दुख प्रकट किया. साथ ही सराफा बाजार को बंद कर हाथों में पोस्टर बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित ने बताया कि बीते दिन सराफा कारोबारी की पत्नी और बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई. इसे लेकर समस्त सराफा व्यापारियों में रोष है. इसी के चलते बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने मांग उठाई की पुलिस जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा करें और हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़ : शहर के क्वार्सी थाना क्षेत्र के सुरेंद्र नगर इलाके में गुरुवार को सराफा व्यवसाई की पत्नी और बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसके चलते सराफा व्यवसायियों में आक्रोश है. उन्होंने शुक्रवार को हत्या के विरोध में बाजार बंद कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई है.

दरअसल, अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरेंद्रनगर में बीते गुरुवार को एक सराफा व्यापारी ललित की पत्नी गायत्री और उसके आठ वर्षीय पुत्र दिव्यांशु की निर्मम हत्या कर दी गऊ थी. हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया. साथ ही पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

सर्राफा व्यापारियों में रोष

यह भी पढ़ें- एकेटीयू के इन्क्यूबेशन सेंटर को मिला प्रमाण पत्र, अब स्टार्टअप फंड के लिए कर सकेंगे आवेदन

वहीं, शुक्रवार को घटना के विरोध शहर के सराफा व्यवसायियों ने दुख प्रकट किया. साथ ही सराफा बाजार को बंद कर हाथों में पोस्टर बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित ने बताया कि बीते दिन सराफा कारोबारी की पत्नी और बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई. इसे लेकर समस्त सराफा व्यापारियों में रोष है. इसी के चलते बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने मांग उठाई की पुलिस जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा करें और हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.