अलीगढ़ : हरदुआगंज थाना इलाके के गांव समस्तपुर माछुआ में बुजुर्ग दंपत्ति से धोखाधड़ी कर संपत्ति का बैनामा करा लिया गया. पीड़ित दंपति का कहना है कि शिकायत लेकर वह लंबे समय से अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है. पीड़ित बुजुर्ग दंपति गुरुवार को अपनी पीड़ा टीशर्ट पर प्रिंट करवाई और एसएसपी कार्यालय पहुंच गए. बता दें कि पीड़ित पक्ष ने इस मामले में 24 सितंबर 2009 में धोखाधड़ी का मुकदमा भी बन्ना देवी थाने पर दर्ज कराया है और इस समय न्यायालय में विचाराधीन है.
पीड़ित ओमप्रकाश शर्मा का आरोप है कि वह गांव माछुआ, थाना हरदुआगंज का रहने वाला है. वह पढ़ना-लिखना नहीं जानता. उसकी जमीन पर भू माफिया की बहुत पहले से नजर थी. उसके ममेरे भाई रमेश का उसके घर पर आनाजाना था. रमेश ने दो अन्य लोगों योगेश यादव व मदन यादव के साथ मिलकर षड्यंत्र के तहत नशीली दवा का सेवन करा जमीन का अपने नाम बैनामा करा लिया. जब इस बात की जानकारी हुई तो पीड़ित ने मुकदमा पंजीकृत कराया.
वहीं ओमप्रकाश की पत्नी निर्मला ने बताया कि इस तरीके के कपड़े इसलिए पहन रखे हैं क्योंकि पति से भूमाफिया ने धोखे से जमीन का बैनामा करा लिया. मुकदमे में जो कुछ कमाया था, वह सब कुछ लगा दिया, अब मेहनत करने की भी उम्र नहीं है. उस दौरान पति की दिमागी हालत ठीक नहीं थी और वह घर से लापता थे. इसकी थाने में एप्लीकेशन भी दी थी. यह नहीं मालूम था कि आरोपियों ने उन्हें पकड़ रखा है. करीब 26 बीघा भूमि धोखे से बैनामा करवा ली. अब हम योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए निकले हैं.अगर न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या कर लेंगे.
यह भी पढ़ें : मिट्टी की ढाय गिरने से तीन महिलाएं दबीं, मिट्टी खोदते समय हुआ हादसा