ETV Bharat / state

अलीगढ़ में बाल विवाह का भाई ने किया विरोध तो पुलिस ने थाने में किया बंद, जानें फिर कैसे रुकी बच्ची की शादी

आज की तेज तर्रार दुनिया में जहां लोग अंतरिक्ष की यात्रा कर आए हैं, सब कुछ ऑनलाइन हो गया है, इसके बाद भी इस आधुनिक युग में सामाजिक कुरीतियां व्याप्त हैं. इसका उदाहरण उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में देखने को मिला, जहां एक 13 साल की बच्ची की शादी उसकी मां 35 साल के युवक से करा रही थी. पुलिस भी इस बाल विवाह को शायद रोकने के मूड में नहीं थी. क्योंकि जब बच्ची का भाई शादी रुकवाने के लिए थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे ही जेल में डाल दिया. जानें फिर कैसे रुकी शादी.

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 10:44 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat
अलीगढ़ में बाल विवाह के बारे में जानकारी देतीं चाइल्ड लाइन की रुचि सक्सेना.

अलीगढ़ : मॉडर्न युग में सामाजिक कुरीतियां आज भी व्याप्त हैं. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बाल विवाह का मामला सामने आया है. जिसमें किशोरी की उम्र 13 साल और दूल्हे की उम्र 35 साल थी. हालांकि इस शादी के खिलाफ किशोरी का भाई भी था. जिसने थाने में जाकर शिकायत की थी. लेकिन पुलिस ने किशोरी के भाई को ही थाने में बैठा लिया. वहीं जब भाई ने किसी तरह चाइल्ड लाइन को जानकारी दी, तो पुलिस विवाह रोकने के लिए तैयार हुई. चाइल्ड लाइन की मदद से विवाह तो रुक गया लेकिन शादी की दावत हो गई और दूल्हा भाग निकला. उसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है.

बुधवार को अलीगढ़ के थाना गोंडा क्षेत्र के गांव में बाल विवाह का मामला देखने को मिला. जहां विधवा मां ने अपनी 13 साल की बेटी की शादी 35 साल के युवक से तय कर दी थी. किशोरी अभी नौवीं कक्षा की छात्रा है. बताया जा रहा है कि बिचौलिए के जरिए लड़के पक्ष से साढ़े तीन लाख रुपये लेकर शादी तय हुई थी. हालांकि, किशोरी का भाई शादी के खिलाफ था.

उसने आरोप लगाया कि बिचौलिए सुरेंद्र सिंह ने मेरी मां को बहला फुसला लिया और शादी के लिए तैयार हो गई. भाई जब बाल विवाह के खिलाफ थाना गोंडा शिकायत करने पहुंचा, तो पुलिस ने उसे ही थाने में बंद कर लिया. वहीं जब बात चाइल्ड लाइन तक पहुंची, तो पुलिस विवाह रोकने के लिए तैयार हुई. भाई ने बताया कि थाने की पुलिस ने अभद्र तरीके से बात भी की.

शादी का कार्यक्रम बुधवार को थाना खैर इलाके के पलवल रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन में था. हालांकि, बाल विवाह की सूचना पर थाना गोंडा और खैर की पुलिस पहुंच गई. इनके साथ चाइल्ड लाइन की टीम भी थी. अग्रवाल सेवा सदन पहुंचने पर किशोरी और दूल्हा दोनों नहीं मिले. चाइल्ड लाइन की रुचि सक्सेना ने बताया कि टोल फ्री पर कॉलर ने बाल विवाह की सूचना दी थी. इस मामले में थाना गोंडा पुलिस से संपर्क किया गया. जब टीम के साथ किशोरी के घर पहुंचे तो वहां ताला लगा था. उन्होंने बताया कि शादी रुक गई है. इस मामले को लेकर बाल कल्याण समिति व जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है. रुचि ने बताया कि अग्रवाल सेवा सदन में दावत तो चल रही थी. लेकिन किशोरी और दूल्हा नहीं मिले. दूल्हे को और किशोरी की खोज की जा रही है.

आगरा में नाबालिग की शादी होने से पुलिस ने रुकवाई
आगरा जिले की खेरागढ़ तहसील के थाना सैंया क्षेत्र में बुधवार को नाबालिग लड़की की शादी किए जाने के जानकारी मिली. जानकारी पर पुलिस पहुंच गई और दस्तावेज चेक करने पर उम्र कम मिलने पर परिजनों को हिदायत देते हुए शादी रुकवा दी. मामला थाना सैंया क्षेत्र के गांव का है. यहां के ग्रामीण ने अपनी बेटी की शादी थाना ताजगंज के गांव के युवक से तय की थी. 22 फरवरी को शादी होनी थी. बुधवार को गांव के ही एक व्यक्ति ने थाने पर नाबालिग लड़की की शादी किए जाने की जानकारी दी. इस पर पुलिस टीम आनन फानन में गांव में पहुंच गई.

घर में लड़की की शादी के शगुन आदि की तैयारियों में लोग लगे हुए थे. अचानक से पुलिस के पहुंच जाने पर खलबली मच गई. पुलिस ने लड़की की उम्र की जानकारी के लिए स्कूल के अभिलेख देखे तो उसमें उम्र कम निकली. लड़की की उम्र 17 वर्ष 7 माह के आसपास मिली. इस पर पुलिस ने शादी रुकवाते हुए सख्त हिदायत दी. पुलिस ने सीडब्ल्यूसी को मामले की जानकारी दे दी है. थाना प्रभारी सैंया समरेश सिंह ने बताया है कि मौके पर जाकर कम उम्र मिलने पर शादी को रुकवा दिया और मामले को सीडब्ल्यूसी के लिए इंटिमेट कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः PM Modi ने जिस दिव्यांग को किया था सम्मानित, उसे कंडक्टर ने धक्का देकर बस से उतारा

अलीगढ़ में बाल विवाह के बारे में जानकारी देतीं चाइल्ड लाइन की रुचि सक्सेना.

अलीगढ़ : मॉडर्न युग में सामाजिक कुरीतियां आज भी व्याप्त हैं. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बाल विवाह का मामला सामने आया है. जिसमें किशोरी की उम्र 13 साल और दूल्हे की उम्र 35 साल थी. हालांकि इस शादी के खिलाफ किशोरी का भाई भी था. जिसने थाने में जाकर शिकायत की थी. लेकिन पुलिस ने किशोरी के भाई को ही थाने में बैठा लिया. वहीं जब भाई ने किसी तरह चाइल्ड लाइन को जानकारी दी, तो पुलिस विवाह रोकने के लिए तैयार हुई. चाइल्ड लाइन की मदद से विवाह तो रुक गया लेकिन शादी की दावत हो गई और दूल्हा भाग निकला. उसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है.

बुधवार को अलीगढ़ के थाना गोंडा क्षेत्र के गांव में बाल विवाह का मामला देखने को मिला. जहां विधवा मां ने अपनी 13 साल की बेटी की शादी 35 साल के युवक से तय कर दी थी. किशोरी अभी नौवीं कक्षा की छात्रा है. बताया जा रहा है कि बिचौलिए के जरिए लड़के पक्ष से साढ़े तीन लाख रुपये लेकर शादी तय हुई थी. हालांकि, किशोरी का भाई शादी के खिलाफ था.

उसने आरोप लगाया कि बिचौलिए सुरेंद्र सिंह ने मेरी मां को बहला फुसला लिया और शादी के लिए तैयार हो गई. भाई जब बाल विवाह के खिलाफ थाना गोंडा शिकायत करने पहुंचा, तो पुलिस ने उसे ही थाने में बंद कर लिया. वहीं जब बात चाइल्ड लाइन तक पहुंची, तो पुलिस विवाह रोकने के लिए तैयार हुई. भाई ने बताया कि थाने की पुलिस ने अभद्र तरीके से बात भी की.

शादी का कार्यक्रम बुधवार को थाना खैर इलाके के पलवल रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन में था. हालांकि, बाल विवाह की सूचना पर थाना गोंडा और खैर की पुलिस पहुंच गई. इनके साथ चाइल्ड लाइन की टीम भी थी. अग्रवाल सेवा सदन पहुंचने पर किशोरी और दूल्हा दोनों नहीं मिले. चाइल्ड लाइन की रुचि सक्सेना ने बताया कि टोल फ्री पर कॉलर ने बाल विवाह की सूचना दी थी. इस मामले में थाना गोंडा पुलिस से संपर्क किया गया. जब टीम के साथ किशोरी के घर पहुंचे तो वहां ताला लगा था. उन्होंने बताया कि शादी रुक गई है. इस मामले को लेकर बाल कल्याण समिति व जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है. रुचि ने बताया कि अग्रवाल सेवा सदन में दावत तो चल रही थी. लेकिन किशोरी और दूल्हा नहीं मिले. दूल्हे को और किशोरी की खोज की जा रही है.

आगरा में नाबालिग की शादी होने से पुलिस ने रुकवाई
आगरा जिले की खेरागढ़ तहसील के थाना सैंया क्षेत्र में बुधवार को नाबालिग लड़की की शादी किए जाने के जानकारी मिली. जानकारी पर पुलिस पहुंच गई और दस्तावेज चेक करने पर उम्र कम मिलने पर परिजनों को हिदायत देते हुए शादी रुकवा दी. मामला थाना सैंया क्षेत्र के गांव का है. यहां के ग्रामीण ने अपनी बेटी की शादी थाना ताजगंज के गांव के युवक से तय की थी. 22 फरवरी को शादी होनी थी. बुधवार को गांव के ही एक व्यक्ति ने थाने पर नाबालिग लड़की की शादी किए जाने की जानकारी दी. इस पर पुलिस टीम आनन फानन में गांव में पहुंच गई.

घर में लड़की की शादी के शगुन आदि की तैयारियों में लोग लगे हुए थे. अचानक से पुलिस के पहुंच जाने पर खलबली मच गई. पुलिस ने लड़की की उम्र की जानकारी के लिए स्कूल के अभिलेख देखे तो उसमें उम्र कम निकली. लड़की की उम्र 17 वर्ष 7 माह के आसपास मिली. इस पर पुलिस ने शादी रुकवाते हुए सख्त हिदायत दी. पुलिस ने सीडब्ल्यूसी को मामले की जानकारी दे दी है. थाना प्रभारी सैंया समरेश सिंह ने बताया है कि मौके पर जाकर कम उम्र मिलने पर शादी को रुकवा दिया और मामले को सीडब्ल्यूसी के लिए इंटिमेट कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः PM Modi ने जिस दिव्यांग को किया था सम्मानित, उसे कंडक्टर ने धक्का देकर बस से उतारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.