ETV Bharat / state

पति-पत्नी के विवाद में साले की गला रेत कर हत्या, आरोपी फरार - अलीगढ़ रोरावर थाना क्षेत्र में हत्या

अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र में बहनोई ने साले की गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

साले की गला रेत कर हत्या
साले की गला रेत कर हत्या
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 7:41 AM IST

अलीगढ़: शहर के रोरावर थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा इलाके में रविवार रात घरेलू विवाद में बहनोई ने साले की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंचीं पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने में जुट गई है.

परिजनों के अनुसार, मृतक रिजवान की बहन इमराना ने चार साल पहले पड़ोस के ही रहने वाले राशिद नाम के युवक से लव मैरिज की थी. करीब 20 दिन पहले बहन-बहनोई के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. तभी से बहन इमराना अपने मायके रिजवान के घर आकर रह रही थी. रविवार देर शाम बहनोई अपनी ससुराल आया और पत्नी से सुलह करने के लिए वार्ता चल रही थी. इसी बीच रिजवान की बहनोई राशिद से कहासुनी हो गई. दोनों में जमकर बहस हुई इसी बीच गुस्से में बहनोई ने रिजवान की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया.

साले की गला रेत कर हत्या

आरोपी राशिद मौके से फरार हो गया, जबकि रिजवान जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा. लहूलुहान हालत में परिवार वाले आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शोर-शराबे की आवाज सुन लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और खबर पुलिस को दी गई. वहीं, इस मामले में रोरावर थाना प्रभारी राजेश के अनुसार अभी तक इस मामले में परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. रिजवान के बहनोई पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: ऑनर किलिंग: झूठी आन के लिए परिजनों ने बेटी को मार डाला....

पार्षद आरिफ ने बताया कि रिजवान नाम का लड़का है, जिसका मर्डर हुआ है. उसकी हत्या बहनोई राशिद ने की है. इमराना मृतक रिजवान की बहन है. इमराना की लव मैरिज हुई थी. राशिद के साथ तकरीबन 3 साल हो गए. शादी के बाद से ही दोनों के बीच अनबन चल रही थी. अभी 20 दिन पहले की बात है राशिद ने अपनी बीवी इमराना को मारपीट कर घर से निकाल दिया था. वह मायके में रह रही थी. उसका एक डेढ़ साल का बच्चा है, जो राशिद के पास रहता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: शहर के रोरावर थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा इलाके में रविवार रात घरेलू विवाद में बहनोई ने साले की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंचीं पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने में जुट गई है.

परिजनों के अनुसार, मृतक रिजवान की बहन इमराना ने चार साल पहले पड़ोस के ही रहने वाले राशिद नाम के युवक से लव मैरिज की थी. करीब 20 दिन पहले बहन-बहनोई के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. तभी से बहन इमराना अपने मायके रिजवान के घर आकर रह रही थी. रविवार देर शाम बहनोई अपनी ससुराल आया और पत्नी से सुलह करने के लिए वार्ता चल रही थी. इसी बीच रिजवान की बहनोई राशिद से कहासुनी हो गई. दोनों में जमकर बहस हुई इसी बीच गुस्से में बहनोई ने रिजवान की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया.

साले की गला रेत कर हत्या

आरोपी राशिद मौके से फरार हो गया, जबकि रिजवान जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा. लहूलुहान हालत में परिवार वाले आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शोर-शराबे की आवाज सुन लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और खबर पुलिस को दी गई. वहीं, इस मामले में रोरावर थाना प्रभारी राजेश के अनुसार अभी तक इस मामले में परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. रिजवान के बहनोई पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: ऑनर किलिंग: झूठी आन के लिए परिजनों ने बेटी को मार डाला....

पार्षद आरिफ ने बताया कि रिजवान नाम का लड़का है, जिसका मर्डर हुआ है. उसकी हत्या बहनोई राशिद ने की है. इमराना मृतक रिजवान की बहन है. इमराना की लव मैरिज हुई थी. राशिद के साथ तकरीबन 3 साल हो गए. शादी के बाद से ही दोनों के बीच अनबन चल रही थी. अभी 20 दिन पहले की बात है राशिद ने अपनी बीवी इमराना को मारपीट कर घर से निकाल दिया था. वह मायके में रह रही थी. उसका एक डेढ़ साल का बच्चा है, जो राशिद के पास रहता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.