अलीगढ़: जिले में थाना इगलास क्षेत्र में सगे भाई ने गर्भवती बहन पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. आरोपी भाई महिला की दूसरी शादी से नाराज था और पहले भी महिला पर हमला कर चुका था. पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
आरोपी भाई ने कुछ समय पहले भी पीड़ित महिला पर मारपीट कर मिट्टी का तेल डालकर उसे जलाने की कोशिश की थी. बताया जा रहा है कि, महिला ने अपनी मर्जी से दूसरी शादी कर ली थी. जिसकी वजह से उसका भाई उससे नाराज था. जिसके बाद शनिवार की सुबह 8:00 बजे चाकू लेकर पहुंचा और गर्भवती बहन के पेट में चाकू मार दिया.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने बताया कि थाना इगलास क्षेत्र में सुबह सूचना मिली थी कि एक महिला को चाकू मार दिया गया है. उस पर तत्काल पुलिस पहुंची और वहां से घायल महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. जो कंप्लेंट आएगी उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- अलीगढ़ः शेल्टर होम के इंचार्ज पर प्रवासी युवती को ढाई लाख में बेंचने का आरोप