ETV Bharat / state

मुंह दिखाई में पहुंचे BJP विधायक से दुल्हन ने मांगा नेग, बोली- 6 साल से सड़क खस्ताहाल है, बनवा दीजिए

Bride Unique Demand : भाजपा एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह अलीगढ़ के घांघौली गांव में नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे. आईए जानते हैं दुल्हन ने भाजपा MLC से मुंह दिखाई में क्या चीज मांगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 4:05 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 4:44 PM IST

अलीगढ़: भाजपा MLC ऋषि पाल सिंह को अलीगढ़ के एक गांव में शादी समारोह का आमंत्रण आया था. भाजपा एमएलसी जब वहां पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ. लेकिन, जब भाजपा एमएलसी नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए आगे बढ़े तभी दुल्हन ने उनके सामने एक अनोखी डिमांड रख दी. दुल्हन ने कहा, गांव की सड़क छह साल से खस्ताहालत में है. उसे बनवा दीजिए. यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग अवाक रह गए.

अलीगढ़ के घांघौली गांव के चंद्रभान सिंह के बेटे भारत पहलवान की शादी 10 दिसंबर को वृंदावन के पानी गांव निवासी राधा के साथ हुई थी. 17 दिसंबर को गांव में इसकी दावत भी हुई, लेकिन इस दावत में भाजपा के एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह नहीं पहुंच पाए. रविवार को एमएलसी ऋषिपाल सिंह घांघौली गांव पहुंचे. इस दौरान वहां के प्रधान काली और अन्य लोगों ने भाजपा एमएलसी का जोरदार स्वागत किया.

भाजपा एमएलसी ऋषिपाल सिंह नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने घर पर पहुंचे. जहां दुल्हन राधा ने उनसे गांव की सड़क बनाने की मांग कर दी. कहा कि यही उनकी मुंह दिखाई होगी. फौज में काम करने वाले दूल्हे भारत ने बताया कि घांघौली गांव का मुख्य मार्ग पिछले छह साल से जर्जर हालत में है. कई बार जनप्रतिनिधियों से सड़क बनाने के लिए कहा गया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.

इस दौरान भाजपा एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह ने बताया कि मैं नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए गया था. गांव को जाने वाली सड़क खस्ताहाल दिखाई दी. गांव के लोगों ने अपनी परेशानी बताई. दुल्हन ने भी मुंह दिखाई में सड़क की मांग रखी. उन्होंने गांव की सड़क बनवाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः सावधान! ईयरबड्स लगाकर बात कर रहा था छात्र, नहीं सुन पाया हॉर्न, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

अलीगढ़: भाजपा MLC ऋषि पाल सिंह को अलीगढ़ के एक गांव में शादी समारोह का आमंत्रण आया था. भाजपा एमएलसी जब वहां पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ. लेकिन, जब भाजपा एमएलसी नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए आगे बढ़े तभी दुल्हन ने उनके सामने एक अनोखी डिमांड रख दी. दुल्हन ने कहा, गांव की सड़क छह साल से खस्ताहालत में है. उसे बनवा दीजिए. यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग अवाक रह गए.

अलीगढ़ के घांघौली गांव के चंद्रभान सिंह के बेटे भारत पहलवान की शादी 10 दिसंबर को वृंदावन के पानी गांव निवासी राधा के साथ हुई थी. 17 दिसंबर को गांव में इसकी दावत भी हुई, लेकिन इस दावत में भाजपा के एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह नहीं पहुंच पाए. रविवार को एमएलसी ऋषिपाल सिंह घांघौली गांव पहुंचे. इस दौरान वहां के प्रधान काली और अन्य लोगों ने भाजपा एमएलसी का जोरदार स्वागत किया.

भाजपा एमएलसी ऋषिपाल सिंह नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने घर पर पहुंचे. जहां दुल्हन राधा ने उनसे गांव की सड़क बनाने की मांग कर दी. कहा कि यही उनकी मुंह दिखाई होगी. फौज में काम करने वाले दूल्हे भारत ने बताया कि घांघौली गांव का मुख्य मार्ग पिछले छह साल से जर्जर हालत में है. कई बार जनप्रतिनिधियों से सड़क बनाने के लिए कहा गया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.

इस दौरान भाजपा एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह ने बताया कि मैं नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए गया था. गांव को जाने वाली सड़क खस्ताहाल दिखाई दी. गांव के लोगों ने अपनी परेशानी बताई. दुल्हन ने भी मुंह दिखाई में सड़क की मांग रखी. उन्होंने गांव की सड़क बनवाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः सावधान! ईयरबड्स लगाकर बात कर रहा था छात्र, नहीं सुन पाया हॉर्न, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Last Updated : Dec 25, 2023, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.