अलीगढ़ः जिले में बसपा के प्रबुद्ध सम्मेलन के बाद पार्टी से जुड़े ब्राह्मण नेता खुद को विधान सभा क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित करने में लगे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद को बीएसपी का विधान सभा प्रत्याशी घोषित कर दिया है. इस प्रकरण को लेकर बीएसपी के जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह ने इसे अनुशासनहीनता बताया है.
बीएसपी के जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह ने कहा कि जल्द ही पार्टी में शामिल हुए जवां निवासी पंडित नरेंद्र शर्मा द्वारा अपने आप को सोशल मीडिया पर बरौली विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किया जा रहा है, जो कि पूरी तरीके से फर्जी है. उनका ये व्यवहार घोर अनुशासनहीनता है. जल्द ही इस पर कठोर निर्णय लिया जाएगा. बताया जा रहा है जल्द ही पंडित नरेन्द्र शर्मा को बसपा से सस्पेंड किया जा सकता है.
बीएसपी जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह ने बताया कि विधानसभा प्रताशी की घोषणा बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के स्तर से होती है और अभी तक बहन जी ने कोई भी प्रत्याशी घोषित नही किया है. बरौली विधानसभा पर कई दावेदार बसपा से चुनाव लडने के लिए लाइन में है. अभी बसपा से विधान सभा प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है.
इसे भी पढ़ें- बसपा नेता के बीजेपी में शामिल होते ही बवाल, रीता बोलीं- मेरा घर जलाने का आरोपी है बबलू
जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह ने कहा कि बीएसपी के भीतर एक विधान सभा पर कई दावेदार हैं. जिसको लेकर पार्टी कई बिंदुओं पर दावेदारों को परखती है और जो भी पार्टी के सभी मानकों पर खरा उतरेगा. पार्टी की तरफ से वही विधानसभा का प्रत्याशी होगा. उन्होंने बताया कि जिले की सभी विधान सभाओं पर कई-कई दावेदार चुनाव लड़ने के लिए आ रहे हैं. जल्द ही बहन मायावती सभी विधानसभाओं पर प्रत्याशी घोषित कर सकती हैं.
इसे भी पढ़ें- फोरलेन बनेगा 84 कोसी परिक्रमा पथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिए निर्देश