अलीगढ़: जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र में एक युवती द्वारा शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने उसको ओवरडोज इंजेक्शन लगाकर मौत के घाट उतार दिया. मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला क्वार्सी थाना क्षेत्र के जीवनगढ़ इलाके में गली नंबर एक का है. पुलिस को रविवार को एक घर में युवती का शव पड़ा होने की सूचना मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने घटना के दूसरे दिन ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया है.
मृतक युवती और रिजवान दोनों एक साथ एक प्राइवेट नर्सिंग होम में काम करते थे. इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम हो गया. युवती अपने प्रेमी रिजवान और उसके परिजनों पर शादी करने का दबाव बनाने लगी. युवती से छुटकारा पाने के लिए रिजवान ने उसे इंजेक्शन लगाकर मौत के घाट उतार दिया. सीओ श्वेताभ पांडेय ने बताया कि क्वार्सी थाना क्षेत्र में जीवनगढ़ मोहल्ले के गली नंबर एक की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि घर के अंदर एक महिला की डेड बॉडी पड़ी हुई है. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. फॉरेंसिक टीम को जांच में पता चला कि घटना वाली दिन आरोपी के साथ कोई एक अन्य शख्स भी था. इतना ही नहीं, घटनास्थल पर 2 इंजेक्शन की सिरिंज भी पड़ी हुई मिली.
यह भी पढ़ें: सपा नेता की भांजी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
जांच के दौरान पता चला कि इस घटना में एक रिजवान नाम के व्यक्ति का हाथ है. इस व्यक्ति का उस महिला के साथ पहले से रिश्ता था. दोनों एक हॉस्पिटल में एक साथ काम करते थे. वहां से ही दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला रिजवान के ऊपर शादी का दबाव बना रही थी और परिजनों को धमकी दे रही थी कि मैं तुम लोगों को फंसा दूंगी. इसकी वजह से रिजवान परेशान होकर उसे इंजेक्शन का ओवर डोज देकर मौत के घाट उतारा दिया. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी ने भी अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है.