अलीगढ़: लॉकडाउन के चलते लंबे अंतराल के बाद अलीगढ़ में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया. बॉडी बिल्डरों ने शरीर के मसल्स का प्रदर्शन करते हुए अपने चेहरे पर मास्क भी लगाया था.
बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 17 अगस्त से आयोजित हो रही थी, जिसमें शहर के विभिन्न जिम से चार-चार बॉडी बिल्डरों में से एक का चयन किया गया. इसके बाद 10 सेलेक्टेड बॉडी बिल्डरों को चयनित कर गोंडा मोड़ स्थित फेज जिम में फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे विजेताओं को पुरस्कार भी दिया गया.
कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि कोरोना को हराना है तो अपने अंदर इम्युनिटी पावर को बढ़ाना होगा और वह तब आयेगी, जब शरीर स्वस्थ रहेगा और इसका सबसे अच्छा साधन जिम है. जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मुजाहिद असलम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया नारे से बहुत प्रेरणा ली है. उन्होंने बताया कि बॉडी बिल्डरों का खानपान सबसे अच्छा होता है. क्योंकि जिम करने के लिए इसकी जरुरत होती है. इससे इम्युनिटी पॉवर बढ़ती है, जिससे कोरोना को हराया जा सकता है. इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा ध्यान सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया, जिससे सभी बॉडी बिल्डरों को कोरोना से बचाया जा सकें. उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया था.
मुजाहिद असलम ने बताया कि कोरोना के साथ ही अब रहना है और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन पर चलकर ही बचाव किया जा सकता है. उन्होने बताया कि हम छोटे स्तर पर कंपटीशन करा रहे हैं और इसमें सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करा रहे हैं. कार्यक्रम में सभी जिम खिलाड़ियों को मास्क दिया गया. वहीं जजों ने भी मास्क लगाया. उन्होंने कहा कि बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र को और व्यापक बनाना है, जिससे खिलाड़ी बढ़ेगें तो देश मजबूत होगा.