ETV Bharat / state

श्रीराम मंदिर के होर्डिंग फाड़ने का विरोध, भाजपाइयों और किन्नरों ने चौराहे पर किया हनुमान चालीसा पाठ

अलीगढ़ में राम मंदिर से संबंधित होर्डिंग फाड़ने पर भाजपाइयों और किन्नरों ने विरोध (BJP workers and eunuchs protest) प्रदर्शन किया. साथ ही बीच चौराहे पर हनुमान चालीसा का पाठ कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

Etv Bharat
भाजपाइयों और किन्नरों का विरोध प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 8:26 PM IST

भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमन गुप्ता और शिवम किन्नर ने दी जानकारी

अलीगढ़: सिविल लाइन थाना इलाके के सेंटर पॉइंट पर लगे राम मंदिर से संबंधित होर्डिंग फाड़ने पर दूसरे दिन भाजपाइयों और किन्नर समाज ने विरोध प्रदर्शन किया. पॉइंट चौराहे पर राम मंदिर से संबंधित होर्डिंग लगे हुए थे, जिनको नगर निगम के ठेकेदार द्वारा हटा दिया गया है. इसी के विरोध में बुधवार को सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता और किन्नर समाज के लोग एकत्रित हुए और सेंटर पॉइंट चौराहे पर जमकर प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए बीच चौराहे पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. बीच चौराहे पर प्रदर्शन की सूचना पर भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ क्षेत्राधिकारी आर.के सिसोदिया मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझने के प्रयास में जुट गए.

इसे भी पढ़े-श्रीराम के होर्डिंग फाड़ने पर भड़के भाजपाई, सड़क जाम कर पढ़ी हनुमान चालीसा

भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमन गुप्ता ने बताया कि 2 दिन पहले कुछ राम भक्तों ने यहां एक राम मंदिर से जुड़ी होर्डिंग लगायी थी. यह मामला पुलिस के संज्ञान में भी है. भूपेंद्र गुप्ता एक फर्जी ठेकेदार है. वह अपने आप को नगर निगम का ठेकेदार बताता है. लेकिन जानकारी करने पर पता चला है कि वह नगर निगम में ठेकेदार नहीं है. वह शहर में कुछ गलत करना चाहता है. दो दिन पहले भी उसने होर्डिंग उतारने की कोशिश की थी. आज सुबह सीओ ने बताया कि होर्डिंग यथावत स्थिति में रहेंगे. लेकिन फिर भूपेंद्र गुप्ता ने दीवार पर लगा होर्डिंग हटवाया और फाड़ कर उसे नीचे फेंक दिया. इस मामले में भूपेंद्र गुप्ता की गिरफ्तारी हो. क्योंकि यह अलीगढ़ शहर का माहौल खराब करना चाहता है.

धरने पर मौजूद शिवम किन्नर ने कहा कि किन्नर समाज यहां से गुजर रहा था. हमने यहां अपने सनातनी भाइयों को विरोध प्रदर्शन करते हुए देखा. पता चला कि यहां पर लगा भगवान श्री राम का पोस्टर फाड़ा गया है. यह गलत काम और हमारे धर्म के साथ खिलवाड़ है. किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए, इसलिए किन्नर समाज एकता समिति के लोग यहां अपने भाइयों के साथ खड़े हैं. जिन्होंने यह हरकत की है, वह माफी मांगे और होर्डिंग दोबारा से लगवाया जाए. अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई, तो हम भी चौराहे पर धरने पर बैठे रहेंगे.

यह भी पढ़े-राम मंदिर के लिए अयोध्या के इस गांव के पूर्वजों ने लिया था अनोखा संकल्प, 22 जनवरी को मनाएंगे उत्सव

भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमन गुप्ता और शिवम किन्नर ने दी जानकारी

अलीगढ़: सिविल लाइन थाना इलाके के सेंटर पॉइंट पर लगे राम मंदिर से संबंधित होर्डिंग फाड़ने पर दूसरे दिन भाजपाइयों और किन्नर समाज ने विरोध प्रदर्शन किया. पॉइंट चौराहे पर राम मंदिर से संबंधित होर्डिंग लगे हुए थे, जिनको नगर निगम के ठेकेदार द्वारा हटा दिया गया है. इसी के विरोध में बुधवार को सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता और किन्नर समाज के लोग एकत्रित हुए और सेंटर पॉइंट चौराहे पर जमकर प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए बीच चौराहे पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. बीच चौराहे पर प्रदर्शन की सूचना पर भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ क्षेत्राधिकारी आर.के सिसोदिया मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझने के प्रयास में जुट गए.

इसे भी पढ़े-श्रीराम के होर्डिंग फाड़ने पर भड़के भाजपाई, सड़क जाम कर पढ़ी हनुमान चालीसा

भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमन गुप्ता ने बताया कि 2 दिन पहले कुछ राम भक्तों ने यहां एक राम मंदिर से जुड़ी होर्डिंग लगायी थी. यह मामला पुलिस के संज्ञान में भी है. भूपेंद्र गुप्ता एक फर्जी ठेकेदार है. वह अपने आप को नगर निगम का ठेकेदार बताता है. लेकिन जानकारी करने पर पता चला है कि वह नगर निगम में ठेकेदार नहीं है. वह शहर में कुछ गलत करना चाहता है. दो दिन पहले भी उसने होर्डिंग उतारने की कोशिश की थी. आज सुबह सीओ ने बताया कि होर्डिंग यथावत स्थिति में रहेंगे. लेकिन फिर भूपेंद्र गुप्ता ने दीवार पर लगा होर्डिंग हटवाया और फाड़ कर उसे नीचे फेंक दिया. इस मामले में भूपेंद्र गुप्ता की गिरफ्तारी हो. क्योंकि यह अलीगढ़ शहर का माहौल खराब करना चाहता है.

धरने पर मौजूद शिवम किन्नर ने कहा कि किन्नर समाज यहां से गुजर रहा था. हमने यहां अपने सनातनी भाइयों को विरोध प्रदर्शन करते हुए देखा. पता चला कि यहां पर लगा भगवान श्री राम का पोस्टर फाड़ा गया है. यह गलत काम और हमारे धर्म के साथ खिलवाड़ है. किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए, इसलिए किन्नर समाज एकता समिति के लोग यहां अपने भाइयों के साथ खड़े हैं. जिन्होंने यह हरकत की है, वह माफी मांगे और होर्डिंग दोबारा से लगवाया जाए. अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई, तो हम भी चौराहे पर धरने पर बैठे रहेंगे.

यह भी पढ़े-राम मंदिर के लिए अयोध्या के इस गांव के पूर्वजों ने लिया था अनोखा संकल्प, 22 जनवरी को मनाएंगे उत्सव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.