अलीगढ़ः जिले की एसपी महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम के द्वारा बीते दिन हिजाब मामले पर दिए गए विवादित बयान के बाद अब बीजेपी प्रदेश सरकार में मौजूदा दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री और फायर ब्रांड नेता रघुराज सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि रुबीना को मैं यही सलाह दूंगा कि उनको भी पागलखाने में एडमिट करें. ये हिंदुस्तान है और बहुसंख्यकों यानी हिंदुओं पर आधारित देश चलेगा न कि इनके कहने पर देश चलेगा.
उन्होंने कहा कि वो हाथ काटने की बात कह रही है, किसी के हाथ को अगर वो टत भी कीं तो कानून उनको फांसी की सजा देगा. आपको बता दें कि बीते शनिवार को हिजाब मामले पर अलीगढ़ में एसपी की महानगर अध्यक्ष ने विवादित बयान जारी किया थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि 'हिजाब पर हाथ डालने वालों के हाथ काट देंगे'. भारत विविधताओं का देश है. यहां माथे का तिलक हो या पगड़ी, घुंघट हो या हिजाब ये सब संस्कृति और परंपराओं का अटूट हिस्सा है.
एसपी नगर अध्यक्ष रूबीना खानम के इसी विवादित बयान के बाद अब बीजेपी के फायर ब्रांड नेता रघुराज सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि रूबीना को मैं यही सलाह दूंगा कि उसको भी पागल खाने में एडमिट किया जाए. उन्होंने कहा कि ये देश बहुसंख्यको का देश है, हिंदुस्तान में बहुसंख्यक हिंदू हैं. हिंदुओं के अनुसार नहीं चलोगे तो देश में रह नहीं पाओगे. तुम सब कन्वर्टेड मुसलमान हो. देश में 99 परसेंट कन्वर्टेड मुसलमान हैं, जो हिंदुओं से कनवर्जन कर बने हैं.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ में सपा नेता रुबीना खानम का विवादित बयान, कहा- हिजाब पर हाथ डालने वालों के हाथ काट देंगे
ये लोग औरंगजेब के टाइम में लालच में डूबे हुए प्राणी थे, जिसने लालच में आकर धर्म परिवर्तन कर लिया और उन्होंने इस्लाम स्वीकार किया. लेकिन इस्लाम में भी लोग खुश नहीं हैं, खुश इसलिए नहीं है क्योंकि वहां पर कैद करके रखा जाता है. ऐसा लगता है जैसे किसी जेल में रहते हों. हिंदुस्तान देवी-देवताओं का देश है. हम लोग कितने सम्मान से सीताराम, राम सीता नहीं कहा जाता. राधेश्याम हमारे यहां देवी का सम्मान किया जाता है. इसलिए मैं उन अध्यक्ष महोदय से यही कहूंगा. पागल खाने में अपना इलाज कराओ, हिंदुस्तान है गलतफहमी के शिकार न बने ये पाकिस्तान नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
उधर, हिजाब को लेकर एसपी नेता रुबीना खानम के दिये गए विवादित बयान पर हिंदू धर्म रक्षा दल के लोगों में आक्रोश है. रविवार को उन्होंने एसपी नेता के खिलाफ सिविल लाइन थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.