अलीगढ़: भाजपा संगठन ने शराब तस्कर जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू ठाकुर को इगलास विधानसभा क्षेत्र के मंडल कार्यसमिति का उपाध्यक्ष बनाया. बता दें कि कुछ दिनों पहले इलाकाई पुलिस ने जितेन्द्र के घर से अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था. वहीं करीब एक माह पूर्व थाना इगलास पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने के आरोप में जितेन्द्र सिंह को जेल भेजा था.
दरअसल पांच दिन पूर्व भाजपा जिला कमेटी ने संगठन के मंडल स्तरीय पदाधिकारियों की घोषणा की थी. इस सूची में इगलास विधानसभा से मंडल में उपाध्यक्ष पद पर एक शराब तस्कर को नियुक्त किया गया. जितेन्द्र कुमार करीब एक माह से शराब तस्करी के आरोप में जेल में बंद है.
इगलास पुलिस ने कस्बे के चंपा विहार कॉलोनी के रहने वाले जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू ठाकुर के घर नकली शराब बनाने का कारोबार पकड़ा था. इस छापेमारी के दौरान जितेन्द्र मौके से फरार हो गया था. तस्कर जितेन्द्र को पुलिस ने 28 जुलाई को मैनपुरी से गिरफ्तार किया और नकली शराब बनाने व तस्करी करने के धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
वहीं पांच दिन पहले इगलास विधानसभा क्षेत्र में भाजपा मंडल स्तरीय कमेटी में जितेंद्र उर्फ जीतू ठाकुर का नाम घोषित हुआ. इस बात को चूक बताते हुए भाजपा नेता अब आरोपी शख्स को पद से हटाने की बात कह रहे हैं. लिस्ट में उपाध्यक्ष पद का नाम घोषित होने को लेकर संगठन के लोगों में भी तमाम तरह की चर्चाएं हैं.