ETV Bharat / state

फिर बाहर आया AMU वाले जिन्ना का 'जिन्न', भाजपाइयों ने खून से लिखा PM मोदी को खत - स्टूडेंट यूनियन हॉल

यूपी के अलीगढ़ में भाजपा नेताओं ने एएमयू में लगी जिन्ना की तस्वीर हटाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक खून से लिखा ज्ञापन एसीएम प्रथम संदीप को सौंपा है. भाजपाइयों ने खून से लिखे पत्र में कहा है कि एएमयू में लगी जिन्ना की तस्वीर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अगर यह तस्वीर हटाई नहीं जाती है तो राष्ट्रवादी युवा एएमयू के लिए कूच करके स्वयं हटाने को मजबूर होगा.

फिर बाहर आया AMU वाले जिन्ना का 'जिन्न'
फिर बाहर आया AMU वाले जिन्ना का 'जिन्न'
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 8:29 PM IST

अलीगढ़: एएमयू के युनियन हॉल में लगी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर एक बार फिर बवाल शुरू हो गया है.भाजपा के युवा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी से जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से चिठ्‌ठी लिखी है. गुरुवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा है और मांग की है कि एएमयू में लगी जिन्ना की तस्वीर को शीघ्र हटाया जाए. इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे.

इस मौके पर भाजपा के मंडल मीडिया प्रभारी शिवांग तिवारी ने कहा है कि एएमयू के यूनियन हॉल में लगी जिन्ना की तस्वीर को शीघ्र हटाया जाए. अन्यथा अलीगढ़ का राष्ट्रवादी युवा एएमयू की ओर कूच करेगा और स्वयं जिन्ना की तस्वीर को हटाने का कार्य करेगा. मोहम्मद अली जिन्ना वह शख्स है जिसने देश के टुकड़े कराए थे. उस व्यक्ति की तस्वीर हिंदुस्तान के जिला अलीगढ़ में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लगी होना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

भाजपाइयों ने खून से लिखा PM मोदी को खत

बता दें कि एएमयू के स्टूडेंट यूनियन हॉल में जिन्ना की तस्वीर 1938 से लगी हुई है. 2018 में जिन्ना की तस्वीर को लेकर यूनिवर्सिटी में जमकर बवाल हुआ था और छात्र संगठन आमने-सामने आ गए थे. इसके कारण उस समय कई हफ्तों तक यूनिवर्सिटी का माहौल खराब रहा था. तब हंगामे के चलते एएमयू को अपनी परीक्षाएं भी रद्द करनी पड़ी थीं, पढ़ाई भी बाधित रहती थी.

एएमयू में लगी जिन्ना की तस्वीर
एएमयू में लगी जिन्ना की तस्वीर

अब 2022 के विधानसभा चुनाव नजदीक है. चुनावों से पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से जिन्ना का जिन्न एक बार फिर बाहर आ रहा है. पहले से ही भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार जिन्ना की तस्वीर को हटाने की मांग की जा रही है. इससे पहले बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने जिन्ना की तस्वीर को एएमयू परिसर से बाहर फेंकने की बात कही थी, लेकिन चुनाव निकल गये, तस्वीर अभी फिलहाल वहीं लगी हुई है. अब एक बार फिर बीजेपी के मंडल मीडिया प्रभारी द्वारा जिन्ना की तस्वीर को हटाने के लिए राष्ट्रपति के नाम एक खून से एक पत्र लिखा है जिसमें उनके द्वारा मांग की गई है इस तस्वीर को जल्द से जल्द ही हटाया जाए. इसके लिए उनके द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में एसीएम प्रथम संदीप को पीएम के नाम ज्ञापन दिया है.

खून से लिखा खत.
खून से लिखा खत.

इसे भी पढ़ें- AMU में जिन्ना की तस्वीर हटाकर लगे वीर सावरकर की फोटो, छात्र ने सीएम को लिखा खत

अलीगढ़: एएमयू के युनियन हॉल में लगी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर एक बार फिर बवाल शुरू हो गया है.भाजपा के युवा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी से जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से चिठ्‌ठी लिखी है. गुरुवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा है और मांग की है कि एएमयू में लगी जिन्ना की तस्वीर को शीघ्र हटाया जाए. इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे.

इस मौके पर भाजपा के मंडल मीडिया प्रभारी शिवांग तिवारी ने कहा है कि एएमयू के यूनियन हॉल में लगी जिन्ना की तस्वीर को शीघ्र हटाया जाए. अन्यथा अलीगढ़ का राष्ट्रवादी युवा एएमयू की ओर कूच करेगा और स्वयं जिन्ना की तस्वीर को हटाने का कार्य करेगा. मोहम्मद अली जिन्ना वह शख्स है जिसने देश के टुकड़े कराए थे. उस व्यक्ति की तस्वीर हिंदुस्तान के जिला अलीगढ़ में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लगी होना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

भाजपाइयों ने खून से लिखा PM मोदी को खत

बता दें कि एएमयू के स्टूडेंट यूनियन हॉल में जिन्ना की तस्वीर 1938 से लगी हुई है. 2018 में जिन्ना की तस्वीर को लेकर यूनिवर्सिटी में जमकर बवाल हुआ था और छात्र संगठन आमने-सामने आ गए थे. इसके कारण उस समय कई हफ्तों तक यूनिवर्सिटी का माहौल खराब रहा था. तब हंगामे के चलते एएमयू को अपनी परीक्षाएं भी रद्द करनी पड़ी थीं, पढ़ाई भी बाधित रहती थी.

एएमयू में लगी जिन्ना की तस्वीर
एएमयू में लगी जिन्ना की तस्वीर

अब 2022 के विधानसभा चुनाव नजदीक है. चुनावों से पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से जिन्ना का जिन्न एक बार फिर बाहर आ रहा है. पहले से ही भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार जिन्ना की तस्वीर को हटाने की मांग की जा रही है. इससे पहले बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने जिन्ना की तस्वीर को एएमयू परिसर से बाहर फेंकने की बात कही थी, लेकिन चुनाव निकल गये, तस्वीर अभी फिलहाल वहीं लगी हुई है. अब एक बार फिर बीजेपी के मंडल मीडिया प्रभारी द्वारा जिन्ना की तस्वीर को हटाने के लिए राष्ट्रपति के नाम एक खून से एक पत्र लिखा है जिसमें उनके द्वारा मांग की गई है इस तस्वीर को जल्द से जल्द ही हटाया जाए. इसके लिए उनके द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में एसीएम प्रथम संदीप को पीएम के नाम ज्ञापन दिया है.

खून से लिखा खत.
खून से लिखा खत.

इसे भी पढ़ें- AMU में जिन्ना की तस्वीर हटाकर लगे वीर सावरकर की फोटो, छात्र ने सीएम को लिखा खत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.