ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव : अलीगढ़ में 16 बागियों को भाजपा ने किया निष्कासित - अलीगढ़ खबर

अलीगढ़ में भाजपा ने बागियों पर कार्रवाई की है. भाजपा ने पार्टी के खिलाफ बगावती कदम उठाने वाले 16 नेताओं को निष्कासित कर दिया. पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के विरोध में चुनाव लड़ने और लड़वाने के कारण इन नेताओं पर कार्रवाई की गई है.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 7:47 AM IST

अलीगढ़ : राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं. सभी जिलों में प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. अलीगढ़ में पंचायत चुनाव में भाजपा ने पार्टी के खिलाफ बगावती कदम उठाने वाले 16 नेताओं को निष्कासित कर दिया. ये सभी नेता भाजपा से जुड़े थे. जिलाध्यक्ष की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के विरोध में चुनाव लड़ने और लड़वाने के कारण कार्रवाई की गई है. इन 16 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

जिलाध्यक्ष की तरफ से जारी पत्र
जिलाध्यक्ष की तरफ से जारी पत्र
भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ लड़ रहे चुनाव

पंचायत चुनाव में पार्टी से बगावत करने वालों के खिलाफ प्रदेश और क्षेत्रीय नेतृत्व से शिकायत की गई थी. इसमें कई लोगों को भाजपा में मंडल पदाधिकारी के पद का दायित्व दिया गया था. कई भाजपा में वर्षों से सक्रिय सदस्य के रूप में काम कर रहे थे, लेकिन पंचायत चुनाव में पार्टी की तरफ से टिकट नहीं मिलने पर खुद चुनावी मैदान में आ गये. इसमें वार्ड 3 से बोध पाल सिंह, वार्ड 8 से डॉ. पुष्पेन्द्र लोधी, वार्ड 13 से संजय सिंह, वार्ड 15 से बंटी बाल्यान, वार्ड 25 से मदन शर्मा, वार्ड 37 से विश्वदीप जो खुद भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

इसे भी पढे़ं- आज UP को मिलेगा देश में प्रथम पुरस्कार, पीएम मोदी करेंगे वितरित

पार्टी से इस्तीफा देने वालों का भी निष्कासन

हालांकि, पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर बोधपाल सिंह, डॉ. पुष्पेन्द्र लोधी और मदर शर्मा ने अपने दायित्वों से इस्तीफा दे दिया था. ये स्वयं पार्टी के खिलाफ चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं, लेकिन पार्टी नेतृत्व के आदेशानुसार इनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.

अलीगढ़ : राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं. सभी जिलों में प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. अलीगढ़ में पंचायत चुनाव में भाजपा ने पार्टी के खिलाफ बगावती कदम उठाने वाले 16 नेताओं को निष्कासित कर दिया. ये सभी नेता भाजपा से जुड़े थे. जिलाध्यक्ष की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के विरोध में चुनाव लड़ने और लड़वाने के कारण कार्रवाई की गई है. इन 16 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

जिलाध्यक्ष की तरफ से जारी पत्र
जिलाध्यक्ष की तरफ से जारी पत्र
भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ लड़ रहे चुनाव

पंचायत चुनाव में पार्टी से बगावत करने वालों के खिलाफ प्रदेश और क्षेत्रीय नेतृत्व से शिकायत की गई थी. इसमें कई लोगों को भाजपा में मंडल पदाधिकारी के पद का दायित्व दिया गया था. कई भाजपा में वर्षों से सक्रिय सदस्य के रूप में काम कर रहे थे, लेकिन पंचायत चुनाव में पार्टी की तरफ से टिकट नहीं मिलने पर खुद चुनावी मैदान में आ गये. इसमें वार्ड 3 से बोध पाल सिंह, वार्ड 8 से डॉ. पुष्पेन्द्र लोधी, वार्ड 13 से संजय सिंह, वार्ड 15 से बंटी बाल्यान, वार्ड 25 से मदन शर्मा, वार्ड 37 से विश्वदीप जो खुद भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

इसे भी पढे़ं- आज UP को मिलेगा देश में प्रथम पुरस्कार, पीएम मोदी करेंगे वितरित

पार्टी से इस्तीफा देने वालों का भी निष्कासन

हालांकि, पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर बोधपाल सिंह, डॉ. पुष्पेन्द्र लोधी और मदर शर्मा ने अपने दायित्वों से इस्तीफा दे दिया था. ये स्वयं पार्टी के खिलाफ चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं, लेकिन पार्टी नेतृत्व के आदेशानुसार इनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.