ETV Bharat / state

हिंदू परिवारों का पलायनः पीड़ित परिवारों से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 12:00 AM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पलायन का एलान कर चुके हिंदू परिवार से सांसद, विधायक सहित एक प्रतिनिधिमंडल मिला. सभी परिवारों को पलायन नहीं करने के लिए समझाया.

अलीगढ़:
अलीगढ़:

अलीगढ़: जिले के टप्पल थाना क्षेत्र में पलायन की तैयारी कर रहे हिंदू परिवारों से सोमवार को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल मिला. सभी परिवारों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. गौरतलब है कि क्षेत्र में कई हिंदू परिवारों ने पलायन का एलान कर दिया था और घरों को बेचने के लिए पोस्टर चिपका दिए थे.

अलीगढ़ में पलायन का मामला

ये है पूरा मामला
जिले में टप्पल थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में सैकड़ों हिंदू परिवार पलायन के लिए मजबूर हो गए. पूरे क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब सैकड़ों हिंदू परिवारों ने अपने घर के दरवाजे पर 'ये मकान बिकाऊ है' लिखवा दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इलाका पुलिस भी हरकत में आ गई और पीड़ित परिवार की तहरीर पर समुदाय विशेष के 11 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हो गई.

न्याय का भरोसा
इस मामले में सोमवार को भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल मिलने पहुंचा. इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि पाल सिंह, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, हाथरस भाजपा सांसद राजवीर दिलेर, खैर विधायक अनूप बाल्मीकि व इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी मौजूद थे. जिन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.

बरात चढ़त रोकने से विवाद
गांव नूरपुर में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा बरात चढ़त रोकने से नाराज करीब 125 हिंदू परिवारों ने बीते रविवार सुबह अपने दरवाजों पर 'ये मकान बिकाऊ है' लिख कर सनसनी फैला दी. इसका सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल हुआ तब इलाका पुलिस भी सतर्क हुई. रविवार देर शाम पीड़ित परिवार की तहरीर पर समुदाय विशेष के 11 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हो गई. हालांकि इस मामले में दूसरे पक्ष से भी तहरीर दी गई थी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी. वहीं इस मामले को लेकर सोमवार को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा. इसमें अलीगढ़- हाथरस भाजपा सांसद समेत जिला अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह, खैर विधायक अनूप बाल्मिक और इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी रहे. जिन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए समुदाय विशेष के दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. और पुलिस प्रशासन को अवगत कराते हुए कहां योगी की सरकार में यह सब नहीं चलता दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए और उन्हें जेल भेजा जाए. ये पूरा मामला 26 मई की दोपहर नूरपुर गांव निवासी अनुसूचित जाति के ओमप्रकाश की दो बेटियों की बरात को चढ़ने से रोकने का बताया गया है.

ये बोले सांसद
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा सांसद सतीश गौतम ने बताया कि भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला है और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. वहीं पूरे मामले में पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर दोषियों को जेल भेजने के लिए कहां है. पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. मैं पीड़ित परिवार को आश्वासन दिलाता हूं कि आज के बाद इस गांव में ऐसा कृत्य देखने को नहीं मिलेगा.

इसे भी पढ़ेंः 'यह घर बिकाऊ है', जानें अलीगढ़ में घरों के बाहर ऐसा क्यों लिखा है

ये बोले विधायक
खैर विधायक अनूप वाल्मीकि ने कहा है कि यह भाजपा का शासन काल है सपा बसपा का शासनकाल नहीं है जो कि किसी पर अत्याचार किया जाए. दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जिनकी जल्द गिरफ्तारी होगी. भाजपा के शासनकाल में किसी कीमत पर ऐसे दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा.

अलीगढ़: जिले के टप्पल थाना क्षेत्र में पलायन की तैयारी कर रहे हिंदू परिवारों से सोमवार को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल मिला. सभी परिवारों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. गौरतलब है कि क्षेत्र में कई हिंदू परिवारों ने पलायन का एलान कर दिया था और घरों को बेचने के लिए पोस्टर चिपका दिए थे.

अलीगढ़ में पलायन का मामला

ये है पूरा मामला
जिले में टप्पल थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में सैकड़ों हिंदू परिवार पलायन के लिए मजबूर हो गए. पूरे क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब सैकड़ों हिंदू परिवारों ने अपने घर के दरवाजे पर 'ये मकान बिकाऊ है' लिखवा दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इलाका पुलिस भी हरकत में आ गई और पीड़ित परिवार की तहरीर पर समुदाय विशेष के 11 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हो गई.

न्याय का भरोसा
इस मामले में सोमवार को भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल मिलने पहुंचा. इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि पाल सिंह, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, हाथरस भाजपा सांसद राजवीर दिलेर, खैर विधायक अनूप बाल्मीकि व इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी मौजूद थे. जिन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.

बरात चढ़त रोकने से विवाद
गांव नूरपुर में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा बरात चढ़त रोकने से नाराज करीब 125 हिंदू परिवारों ने बीते रविवार सुबह अपने दरवाजों पर 'ये मकान बिकाऊ है' लिख कर सनसनी फैला दी. इसका सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल हुआ तब इलाका पुलिस भी सतर्क हुई. रविवार देर शाम पीड़ित परिवार की तहरीर पर समुदाय विशेष के 11 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हो गई. हालांकि इस मामले में दूसरे पक्ष से भी तहरीर दी गई थी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी. वहीं इस मामले को लेकर सोमवार को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा. इसमें अलीगढ़- हाथरस भाजपा सांसद समेत जिला अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह, खैर विधायक अनूप बाल्मिक और इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी रहे. जिन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए समुदाय विशेष के दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. और पुलिस प्रशासन को अवगत कराते हुए कहां योगी की सरकार में यह सब नहीं चलता दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए और उन्हें जेल भेजा जाए. ये पूरा मामला 26 मई की दोपहर नूरपुर गांव निवासी अनुसूचित जाति के ओमप्रकाश की दो बेटियों की बरात को चढ़ने से रोकने का बताया गया है.

ये बोले सांसद
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा सांसद सतीश गौतम ने बताया कि भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला है और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. वहीं पूरे मामले में पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर दोषियों को जेल भेजने के लिए कहां है. पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. मैं पीड़ित परिवार को आश्वासन दिलाता हूं कि आज के बाद इस गांव में ऐसा कृत्य देखने को नहीं मिलेगा.

इसे भी पढ़ेंः 'यह घर बिकाऊ है', जानें अलीगढ़ में घरों के बाहर ऐसा क्यों लिखा है

ये बोले विधायक
खैर विधायक अनूप वाल्मीकि ने कहा है कि यह भाजपा का शासन काल है सपा बसपा का शासनकाल नहीं है जो कि किसी पर अत्याचार किया जाए. दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जिनकी जल्द गिरफ्तारी होगी. भाजपा के शासनकाल में किसी कीमत पर ऐसे दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.