अलीगढ़: शादी का झांसा देकर बीएड की छात्रा के साथ सिपाही के द्वारा 3 साल तक उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर लिखित शिकायत की. उस दौरान अलीगढ़ की पूर्व मेयर शकुंतला भारती भी मौजूद रही. एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया.
बीएड की छात्रा ने सिपाही पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, एसएसपी ने की कार्रवाई - बीएड छात्रा ने सिपाही पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
यूपी के अलीगढ़ में शादी का झांसा देकर बीएड की छात्रा के साथ सिपाही के द्वारा 3 साल तक उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर लिखित शिकायत की.
सिपाही पर उत्पीड़न का आरोप
अलीगढ़: शादी का झांसा देकर बीएड की छात्रा के साथ सिपाही के द्वारा 3 साल तक उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर लिखित शिकायत की. उस दौरान अलीगढ़ की पूर्व मेयर शकुंतला भारती भी मौजूद रही. एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया.
Intro:अलीगढ़: शादी का झांसा देकर बीएड की छात्रा के साथ सिपाही के द्वारा 3 साल तक उत्पीड़न करने का मामला आया सामने. पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर की लिखित शिकायत. उस दौरान अलीगढ़ की पूर्व मेयर शकुंतला भारती भी रही मौजूद. एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से किया लाइन हाजिर. पीड़िता जनपद जालौन के उरई क्षेत्र की है रहने वाली. सन 2016 में आरोपी सिपाही की जालौन में पोस्टिंग के दौरान हुई थी दोनों की मुलाकात. थाना सिविल लाइन इलाके में स्थित एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर पीड़िता ने की लिखित शिकायत.
Body:दरअसल जनपद जालौन के उरई क्षेत्र की रहने वाली B.Ed की छात्रा ने आज एसएसपी से लिखित शिकायत की हैं. पीड़िता का आरोप है कि सन 2016 में जनपद जालौन में तैनात अजीत सिंह चाहर सिपाही से मुलाकात हुई थी. इसने मुझे अपनी बातों में फंसा कर मुझसे झूठे वादे करके प्यार में फंसा लिया. कुछ समय बाद हम दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. उस दौरान जनपद जालौन से अलीगढ़ ट्रांसफर हो गया. जब मैंने साथ रहने की बात कही तो बोला मैंने तुमसे शादी 376 ना लगे इसलिए की थी कहीं मैं नौकरी से बर्खास्त ना हो जाऊं.
Conclusion:पीड़िता ने बताया यहां पर अजीत सिंह चाहर सिपाही तैनात है पुलिस लाइन में, यह डिस्ट्रिक्ट जालौन में पहले रहता था. वहां पर इसकी ड्यूटी थी गोहन थाने में, यह मुझसे वहां पर मिला और मुझसे शादी का झांसा दिया और मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए. उसके बाद में इसने मेरा एबोसन करा दिया. मैंने इससे शादी के लिए जिद्द की तो शादी के लिए इंकार कर दिया. इसने वहां से ट्रांसफर करवा लिया था. इसने मुझसे पहले मंदिर में शादी कर ली थी और अब यहां पर आ गए और कहीं दूसरी जगह रिश्ता तय कर लिया है. मैंने इस रिश्ता का विरोध किया तो बोला कि मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा. तो मैंने बोला मैं s.s.p. सर को जाकर सारी बात बता दूंगी, तो इसने मुझे गेट पर रोक लिया था. मुझे इलाहाबाद ले गया और वहां पर मुझसे कोर्ट मैरिज कर ली. अब अब मुझे रख नहीं रहा है मुझे तलाक दे रहा है. कि मैं तुम्हें नहीं रखूंगा, मैंने तुमसे सिर्फ 376 हटने के लिए शादी की थी. क्योंकि उस टाइम मेरी नौकरी बर्खास्त हो जाती.
एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया एक महिला के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है. हमारे जनपद में एक कॉन्स्टेबल पोस्टेड है अजीत चाहर उसके खिलाफ में केस दर्ज है. वह महिला आई थी उसके साथ में कुछ लोग जनप्रतिनिधि भी आए हुए थे. उनके द्वारा आज पूरी बात बताई गई. आईओ को बुलाकर के निर्देशित कर दिया गया है. कांस्टेबल को पुलिस लाइन हाजिर कर दिया गया है उस पूरे प्रकरण में.
बाईट- पीड़िता
बाईट- आकाश कुलहरि, एसएसपी -अलीगढ़
ललित कुमार,अलीगढ़
up10052
9359724617
Body:दरअसल जनपद जालौन के उरई क्षेत्र की रहने वाली B.Ed की छात्रा ने आज एसएसपी से लिखित शिकायत की हैं. पीड़िता का आरोप है कि सन 2016 में जनपद जालौन में तैनात अजीत सिंह चाहर सिपाही से मुलाकात हुई थी. इसने मुझे अपनी बातों में फंसा कर मुझसे झूठे वादे करके प्यार में फंसा लिया. कुछ समय बाद हम दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. उस दौरान जनपद जालौन से अलीगढ़ ट्रांसफर हो गया. जब मैंने साथ रहने की बात कही तो बोला मैंने तुमसे शादी 376 ना लगे इसलिए की थी कहीं मैं नौकरी से बर्खास्त ना हो जाऊं.
Conclusion:पीड़िता ने बताया यहां पर अजीत सिंह चाहर सिपाही तैनात है पुलिस लाइन में, यह डिस्ट्रिक्ट जालौन में पहले रहता था. वहां पर इसकी ड्यूटी थी गोहन थाने में, यह मुझसे वहां पर मिला और मुझसे शादी का झांसा दिया और मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए. उसके बाद में इसने मेरा एबोसन करा दिया. मैंने इससे शादी के लिए जिद्द की तो शादी के लिए इंकार कर दिया. इसने वहां से ट्रांसफर करवा लिया था. इसने मुझसे पहले मंदिर में शादी कर ली थी और अब यहां पर आ गए और कहीं दूसरी जगह रिश्ता तय कर लिया है. मैंने इस रिश्ता का विरोध किया तो बोला कि मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा. तो मैंने बोला मैं s.s.p. सर को जाकर सारी बात बता दूंगी, तो इसने मुझे गेट पर रोक लिया था. मुझे इलाहाबाद ले गया और वहां पर मुझसे कोर्ट मैरिज कर ली. अब अब मुझे रख नहीं रहा है मुझे तलाक दे रहा है. कि मैं तुम्हें नहीं रखूंगा, मैंने तुमसे सिर्फ 376 हटने के लिए शादी की थी. क्योंकि उस टाइम मेरी नौकरी बर्खास्त हो जाती.
एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया एक महिला के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है. हमारे जनपद में एक कॉन्स्टेबल पोस्टेड है अजीत चाहर उसके खिलाफ में केस दर्ज है. वह महिला आई थी उसके साथ में कुछ लोग जनप्रतिनिधि भी आए हुए थे. उनके द्वारा आज पूरी बात बताई गई. आईओ को बुलाकर के निर्देशित कर दिया गया है. कांस्टेबल को पुलिस लाइन हाजिर कर दिया गया है उस पूरे प्रकरण में.
बाईट- पीड़िता
बाईट- आकाश कुलहरि, एसएसपी -अलीगढ़
ललित कुमार,अलीगढ़
up10052
9359724617