ETV Bharat / state

10वीं मंजिल से गिरने के बाद बीटेक छात्र की मौत - Aligarh Police Station Jawan Harduaganj

यूपी के अलीगढ़ में बुधवार को एक इमारत की 10वीं मंजिल से गिरने के बाद एक बीटेक छात्र की मौत हो गई. छात्र की मौत के कुछ देर बाद उसकी लाश बहुमंजिला इमारत के नीचे से मिली.

बीटेक छात्र की मौत
बीटेक छात्र की मौत
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 2:08 PM IST

अलीगढ़: जिले में बुधवार को 10 मंजिला इमारत से गिरने के बाद 20 वर्षीय बीटेक छात्र की मौत हो गई. छात्र सुबह घर से टहलने निकला था. देर तक घर नहीं पहुंचा, तो पिता को बेटे की चिंता हुई. इसके बाद मोबाइल पर कॉल की गई, लेकिन कॉल नहीं लगी. इसके बाद परिजन बेटे को आस-पास के इलाके में ढूंढ़ने निकलें. कुछ देर बाद बेटे की लाश बहुमंजिला इमारत के नीचे मिली. यह घटना थाना जवां इलाके के हरदुआगंज पावर हाउस के पास की है.



जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सुबह बिजली न होने से बीटेक छात्र शाहिल शर्मा टहलने के लिए निकला था, लेकिन समय पर घर नहीं पहुंच सका. इससे परिवार वालों ने शाहिल को तलाश किया. शाहिल को मोबाइल भी मिलाया गया, लेकिन स्विच ऑफ मिला. दो घंटे तक शाहिल का कोई पता नहीं चला. पिता मनोज शर्मा ने बताया कि शाहिल घर से बाहर नहीं निकलता था. लेकिन उस दिन शाहिल के मोबाइल की घंटी बजी, लेकिन उसने कोई रिप्लाई नहीं दिया. परेशान पिता और भाई ने स्कूटी से हरदुआगंज पावर हाउस के आस-पास तलाश करना शुरू किया. इस दौरान लोगों से सूचना मिली कि एक लड़का बहुमंजिला इमारत से गिर गया है. जब पिता मनोज उस घटना पर पहुंचे, तो उनके पैर तले जमीन खिसक गई. इमारत से गिरने वाला लड़का शाहिल ही निकला, जिसके प्राण निकल चुके थे.

पिता मनोज ने बताया कि दोनों बच्चे कभी घर से निकलते नहीं थे. दस मंजिला इमारत की छत से गिरकर मौत होना बताया गया है. यह इमारत पावर हाउस में काम करने वाले ऑफीसर्स की है. मनोज शर्मा हाथरस के रहने वाले हैं और हरदुआगंज पावर हाउस में पोस्टेड हैं. शाहिल दस मंजिला इमारत तक कैसे पहुंचा? क्या उसके साथ कोई और भी था? यह बड़ा सवाल है. पुलिस शाहिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ऑफीसर्स बिल्डिंग के सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं. शाहिल किसी का मैसेज आने पर घर से टहलने के लिए निकला था. शाहिल ने अपने बड़े भाई के मोबाइल पर भी आखिरी बार गुडबाय का मैसेज भेजा है. शाहिल की मौत हादसा है या फिर किसी की साजिश? शाहिल के मोबाइल की कॉल डिटेल को पुलिस सर्च कर रही है. मोबाइल डिटेल के जरिए ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

अलीगढ़: जिले में बुधवार को 10 मंजिला इमारत से गिरने के बाद 20 वर्षीय बीटेक छात्र की मौत हो गई. छात्र सुबह घर से टहलने निकला था. देर तक घर नहीं पहुंचा, तो पिता को बेटे की चिंता हुई. इसके बाद मोबाइल पर कॉल की गई, लेकिन कॉल नहीं लगी. इसके बाद परिजन बेटे को आस-पास के इलाके में ढूंढ़ने निकलें. कुछ देर बाद बेटे की लाश बहुमंजिला इमारत के नीचे मिली. यह घटना थाना जवां इलाके के हरदुआगंज पावर हाउस के पास की है.



जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सुबह बिजली न होने से बीटेक छात्र शाहिल शर्मा टहलने के लिए निकला था, लेकिन समय पर घर नहीं पहुंच सका. इससे परिवार वालों ने शाहिल को तलाश किया. शाहिल को मोबाइल भी मिलाया गया, लेकिन स्विच ऑफ मिला. दो घंटे तक शाहिल का कोई पता नहीं चला. पिता मनोज शर्मा ने बताया कि शाहिल घर से बाहर नहीं निकलता था. लेकिन उस दिन शाहिल के मोबाइल की घंटी बजी, लेकिन उसने कोई रिप्लाई नहीं दिया. परेशान पिता और भाई ने स्कूटी से हरदुआगंज पावर हाउस के आस-पास तलाश करना शुरू किया. इस दौरान लोगों से सूचना मिली कि एक लड़का बहुमंजिला इमारत से गिर गया है. जब पिता मनोज उस घटना पर पहुंचे, तो उनके पैर तले जमीन खिसक गई. इमारत से गिरने वाला लड़का शाहिल ही निकला, जिसके प्राण निकल चुके थे.

पिता मनोज ने बताया कि दोनों बच्चे कभी घर से निकलते नहीं थे. दस मंजिला इमारत की छत से गिरकर मौत होना बताया गया है. यह इमारत पावर हाउस में काम करने वाले ऑफीसर्स की है. मनोज शर्मा हाथरस के रहने वाले हैं और हरदुआगंज पावर हाउस में पोस्टेड हैं. शाहिल दस मंजिला इमारत तक कैसे पहुंचा? क्या उसके साथ कोई और भी था? यह बड़ा सवाल है. पुलिस शाहिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ऑफीसर्स बिल्डिंग के सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं. शाहिल किसी का मैसेज आने पर घर से टहलने के लिए निकला था. शाहिल ने अपने बड़े भाई के मोबाइल पर भी आखिरी बार गुडबाय का मैसेज भेजा है. शाहिल की मौत हादसा है या फिर किसी की साजिश? शाहिल के मोबाइल की कॉल डिटेल को पुलिस सर्च कर रही है. मोबाइल डिटेल के जरिए ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- SSP ऑफिस के बाहर विवाहिता ने खुद पर मिट्टी का तेल डाल कहा- गरीबों को इंसाफ नहीं मिलता, इसलिए मुझे मरना है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.