अलीगढ़ : बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सरसौल इलाके में कोचिंग के लिए निकले 2 नाबालिग छात्रों की ऑटो चालक ने अपहरण की कोशिश की. ऑटो में सवार छात्रों ने चालक के इरादे भांपकर चलती ऑटो से ही छलांग लगा दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अपहरण की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला बन्नादेवी थाना क्षेत्र का है. शहर के वैशाली पुरम निवासी निवासी किशोर सातवीं क्लास का छात्र है.चंद्रलोक कॉलोनी निवासी एक किशोर से उसकी दोस्ती है. वह एक निजी स्कूल में छठवीं क्लास में पढ़ता है. दोनों सरसौल में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ते हैं. सोमवार देर शाम को दोनों बच्चे कोचिंग जाने के लिए एक ऑटो में सवार हुए. बच्चों का कहना है कि इसी दौरान ऑटो चालक उन्हें दूसरे रास्ते पर अपने साथ बापू धाम कॉलोनी की तरफ लेकर जाने लगा. इस पर बच्चों ने देर होने का हवाला दिया तो उन्हें डांटकर चुप करा दिया. ऑटो चालक ने एक छात्र से मोबाइल छीन कर अपने पास रख लिया. इस दौरान ऑटो में सवार बच्चों ने चलती ऑटो से ही छलांग लगा दी. इसके बाद ऑटो चालक अपने अन्य दो साथियों के साथ भाग गया.
एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि थाना बन्नादेवी पर एक तहरीर प्राप्त हुई है. आरोप लगाया गया है कि एक ऑटो रिक्शा में दो किशोर कोचिंग जा रहे थे. कोचिंग की तरफ ले जाने के बजाय चालक ऑटो को दूसरे रास्ते की तरफ लेकर जाने लगा. चालक और उसके साथियों ने एक बच्चे का मोबाइल ले लिया था. दोनों लड़के ऑटो धीमा होने पर कूदकर वहां से निकल गए. अपने माता पिता को इस संबंध में सूचना दी. तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. अन्नू जो कि ऑटो मालिक है. वह ही ऑटो चला रहा था. उसे और उससे साथी नितिन को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अतिरिक्त एक अन्य व्यक्ति की तलाश की जा रही है. उसके लिए टीम का गठन कर दिया गया है. शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : बीच सड़क पर भाजपा नेता ने मनाया जन्मदिन, तलवार से काटा केक और हवा में हुई फायरिंग