अलीगढ़: थाना टप्पल क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. घर के बाहर गली में खेल रही बच्ची से पड़ोसी युवक अश्लील हरकतें करने लगा. बच्ची की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने बच्ची को बचा लिया. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर खैर क्षेत्राधिकारी ने जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
थाना टप्पल क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित परिजनों ने बताया कि उसके घर की 10 साल की बच्ची बाहर खेल रही थी. बच्ची की मां की मौत हो चुकी है, जबकि पिता बाहर मजदूरी करने बाहर गया हुआ था. इसी दौरान पड़ोसी युवक बच्ची को लालच देकर अपने घर लेकर चला गया. यहां घर में बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने लगा. बच्ची के शोर मचाने पर पड़ोस के बच्चों ने उसकी चाची को सूचना दी. बच्ची की चाची मौके पर पहुंच गई. चाची ने आरोपी युवक के चुंगल से उसे छुड़ा लिया. परिजनों ने बताया कि मौके पर शख्स चारपाई पर नग्न अवस्था में बच्ची को दबोच रखा था. इसके साथ ही आरोपी ने बच्ची की चाची के साथ मारपीट भी की. परिजनों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को मौके से दबोच लिया. इसके साथ ही बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया.
खैर क्षेत्राधिकारी आरके सिसोदिया ने बताया कि 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास की सूचना प्राप्त हुई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना टप्पल में अभियोग दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उन्होंने कहा कि साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- बिस्किट का लालच देकर गांव के युवक ने 8 वर्षीय बच्ची से किया दुष्कर्म, शोर मचाने पर गला दबाकर मार डाला