अलीगढ़ः जनपद में नर्सिंग की छात्राओं ने फेल किए जाने पर अनूप शहर रोड जाम कर प्रदर्शन किया. छात्राओं का आरोप है कि संस्थान में जो छात्र पढ़ने नहीं आए. उन्हें पैसे लेकर पास कर दिया गया. जो छात्राएं रेगुलर क्लास कर रही थी, उनको फेल कर दिया गया है. छात्राओं का आरोप है कि पास करने के नाम पर 12 हजार रुपये मांगे गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्राओं को समझाने का प्रयास किया.
यह पूरा मामला थाना सिविल लाइन के ACN कॉलेज ऑफ नर्सिंग का है. छात्राओं ने पहले कॉलेज के गेट पर हंगामा किया गया. उसके बाद अनूपशहर रोड पर जाम लगा दिया गया. हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस के समझाने पर छात्रों ने अपनी बात रखी. छात्रा ने बताया कि जो छात्र कॉलेज नहीं आते हैं. उन्हें पास कर दिया गया है. जो रेगुलर क्लास में आकर पढ़ते हैं. उन्हें फेल कर दिया गया है. छात्रा अनामिका ने कहा कि हमें जानबूझकर फेल किया गया है. सभी छात्र-छात्राओ की मांग है कि लखनऊ में दोबारा एग्जाम कराया जाए. इसके साथ ही कॉलेज मैनेजमेंट पर भी गंभीर आरोप लगाया है.
नर्सिंग स्कूल के डायरेक्टर कमरुद्दीन ने बताया कि छात्राएं फेल इसलिए हुई हैं कि वे क्लास नहीं करती थी. ये छात्राएं नौकरी कर पैसा कमाती हैं. ये छात्राएं डिग्नी के लिए केवल नकल के भरोसे रहती हैं. लेकिन इस बार मुख्यमंत्री के निर्देश पर सख्ती हुई. सरकार ने सभी कॉलेजों में कैमरा लगा दिया है. एग्जाम के समय दो ऑब्जर्वर बैठा दिया. जब क्लास करने नहीं आएंगे तो स्वाभाविक है कि नकल के चक्कर में रहने वाले फेल होंगे. डायरेक्टर ने किसी तरह के नकल के लिए उगाही के आरोप को नकारा है. छात्रा अनामिका ने बताया कि पहले साल तो अच्छे नंबरों से पास हो गए. लेकिन इस बार एग्जामिनेशन फीस के साथ 12 हजार रुपये मांगे गए. रिजल्ट आने पर छात्र और छात्राएं फेल हो गई.
.
यह भी पढ़ें-गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने किया ताजमहल का दीदार, बोले...बेमिसाल ताज