अलीगढ़: AMU के कुलपति तारिक मंसूर ने लॉकडाउन के दौरान सभी देशवासियों से आग्रह किया है कि वह समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिये हर संभव सहायता उपलब्ध कराएं. प्रोफेसर मंसूर ने सभी एएमयू छात्रों तथा शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मियों से अपील की है कि वह केन्द्रीय एवं राज्य सरकारों द्वारा कोविड - 19 संक्रमण पर काबू पाने के लिये किये गये उपायों तथा निर्देशों का सख्ती से पालन करें.
नेहरू मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 की हो रही जांच
कुलपति ने कहा कि एएमयू का जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज कोविड-19 की जांच के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. इसे कोविड-19 की जांच का एक महत्वपूर्ण केन्द्र निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जांच के लिये सैम्पल आ रहे हैं. उन्होंने सभी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के साथ ही अन्य सम्बन्धित लोगों का उनके अथक प्रयासों के लिये धन्यवाद दिया.
छात्रों के परिजन रहें आश्वस्त
प्रोफेसर मंसूर ने कहा कि यद्यपि विश्वविद्यालय के अधिकतम छात्र अपने घरों को जा चुके हैं. परन्तु अब भी लगभग 5 हजार छात्र और छात्राऐं राष्ट्रीय तालाबंदी के दृष्टिगत घर न जा पाने के कारण आवासीय हालों में रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं इन सभी छात्र-छात्राओं से आग्रह करता हूं कि वह सभी सुरक्षात्मक उपायों का सख्ती से पालन करें. उन्होंने कहा कि मैं इन छात्रों तथा इनके परिजनों को आश्वस्त करता हूं कि इस दौरान उनकी खाद्य, चिकित्सा तथा अन्य आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा. वह अपने आवासीय हालों से बाहर न निकलें और तालाबंदी के दौरान किसी प्रकार की यात्रा न करें.
छात्र शैक्षणिक कार्य रखें जारी
कुलपति ने कहा कि वह रजिस्ट्रार, डीएसडब्लू, प्राक्टर, प्रोवोस्ट, वार्डन्स एवं उनकी टीम सहित छात्रों के कल्याण तथा सुरक्षा की व्यक्तिगत रूप से प्रतिदिन देख रेख कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों को चाहिए कि वह सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए ऑनलाइन उपलब्ध शिक्षण सामग्री का प्रयोग कर अपना शैक्षणिक कार्य जारी रखें तथा समय का उचित प्रयोग करें.
देश ने पहले भी प्लेग और चेचक से लड़ चुका है
प्रोफेसर मंसूर ने कहा कि हम भारतवासियों ने पहले भी प्लेग, चेचक तथा पोलियो जैसी महामारी का संगठित रह कर मुकाबला किया है. इस बार भी इस समस्या से निपटने में सफल होंगे. उन्होंने कहा कि समय प्रयत्नशील है. जल्दी ही पूरे देश में गतिविधियां, विकास तथा प्रगति का वातावरण बहाल होगा. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय भी शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों में जल्द ही उन्नति के पथ पर पुनः अग्रसर होगा.