अलीगढ़: दिल्ली में हुए बवाल में पीड़ित परिवारों की मदद के लिये अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने भी पहल की है. एएमयू के शिक्षक, कर्मचारी और पूर्व छात्र पीड़ित परिवारों के लिये अपने वेतन से आर्थिक मदद करेंगे. इसको लेकर एएमयू कुलपति तारिक मंसूर ने सर्कुलर भी जारी किया है. मदद देने वालों के लिये एक फार्म जारी किया गया है, जिसे भर कर एएमयू प्रशासन को देना है.
एएमयू के कार्यरत शिक्षक और कर्मचारी अपनी स्वेच्छा से अपने वेतन से कुछ रकम दंगा पीड़ितों के लिए दे सकते हैं. इसके लिये फार्म भी जारी किया है. दुनियाभर में पूर्व छात्र और सेवानिवृत शिक्षको से भी आग्रह किया गया है.
राहत अबरार,सहायक मेंबर इंचार्ज , जनसंपर्क विभाग , एएमयू