ETV Bharat / state

AMU में ऑनलाइन दाखिले में अनियमितता का आरोप, गेट बंद कराकर छात्रों ने जताया विरोध - एएमयू प्रशासन

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एमएससी, पीएचडी समेत कई पाठ्यक्रमों के दाखिले के लिए जारी कट ऑफ लिस्ट में छात्रों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने सेंटनरी गेट को बंद कर दिया.

AMU
AMU
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 4:22 AM IST

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एमएससी, पीएचडी सहित अन्य पाठ्यक्रमों के दाखिले की जारी कट ऑफ लिस्ट में अनियमितता का आरोप लगाते हुए छात्रों ने सेंटनरी गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. छात्र एएमयू प्रशासन पर ऑनलाइन दाखिले में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन के साथ धरना देने का ऐलान किया. इससे विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं प्रॉक्टर छात्रों को समझाने के लिए पहुंच गए. छात्रों ने आरोप लगाया कि कुलपति ने दाखिले में अनियमितता की शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं की. वहीं कुछ छात्रों की कुलपति से बात होने पर छात्र शांत हुए और सेंटनरी गेट को खोला गया.

छात्रों का विरोध प्रदर्शन
आनलॉइन एडमिशन में धांधली का आरोपएएमयू में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया को लेकर छात्रों में रोष है. छात्रों का कहना है कि प्रवेश परीक्षा में जो कट ऑफ लिस्ट जारी की गई है, उसमें कुछ छात्र ऐसे हैं जिनका नाम विश्वविद्यालय एंप्लाई श्रेणी में है और सामान्य सूची में भी है. विश्वविद्यालय प्रशासन ऐसे छात्रों को सामान्य सूची के आधार पर दाखिला दे रहा है. इससे विश्वविद्यालय एंप्लाई श्रेणी के अधिक से अधिक छात्रों को प्रवेश दिया जा सके. यह सामान्य श्रेणी के छात्रों के साथ अन्याय किया जा रहा है. छात्रों ने बताया कि ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया की आड़ में धांधली की जा रही है. छात्रों ने बताया कि तीन दिन से परीक्षा कंट्रोलर से बातचीत चल रही है लेकिन वे छात्रों को गुमराह कर रहे हैं. वहीं कुलपति को भी इस बारे में अवगत कराया लेकिन उन्होंने कोई निर्णय नहीं लिया. छात्रों ने मांग की कि जैसे पहले दाखिला दिया जाता था, उसी सिस्टम से छात्रों को प्रवेश दिया जाए. छात्रों ने दाखिले में पारदर्शिता की मांग की.

कंट्रोलर से वार्ता के बाद छात्र शांत हुए

वहीं छात्रों के शनिवार शाम सेंटनरी गेट बंद करने पर प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली पहुंच गये और उन्होंने छात्रों की समस्या से कुलपति को अवगत कराया. वहीं एएमयू कंट्रोलर ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि जनरल श्रेणी के छात्रों के हित का पूरा ध्यान रखा जाएगा. प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि पिछले वर्ष के प्रवेश परीक्षा के नियमों और मौजूदा प्रवेश परीक्षा में बदलाव किया गया है, जिसको लेकर छात्रों में कंफ्यूजन है. इस बारे में एएमयू कंट्रोलर व छात्रों के प्रतिनिधियों के बीच सकारात्मक वार्ता हुई है. इसके बाद छात्रों ने सेंटनरी गेट को खोल दिया.

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एमएससी, पीएचडी सहित अन्य पाठ्यक्रमों के दाखिले की जारी कट ऑफ लिस्ट में अनियमितता का आरोप लगाते हुए छात्रों ने सेंटनरी गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. छात्र एएमयू प्रशासन पर ऑनलाइन दाखिले में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन के साथ धरना देने का ऐलान किया. इससे विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं प्रॉक्टर छात्रों को समझाने के लिए पहुंच गए. छात्रों ने आरोप लगाया कि कुलपति ने दाखिले में अनियमितता की शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं की. वहीं कुछ छात्रों की कुलपति से बात होने पर छात्र शांत हुए और सेंटनरी गेट को खोला गया.

छात्रों का विरोध प्रदर्शन
आनलॉइन एडमिशन में धांधली का आरोपएएमयू में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया को लेकर छात्रों में रोष है. छात्रों का कहना है कि प्रवेश परीक्षा में जो कट ऑफ लिस्ट जारी की गई है, उसमें कुछ छात्र ऐसे हैं जिनका नाम विश्वविद्यालय एंप्लाई श्रेणी में है और सामान्य सूची में भी है. विश्वविद्यालय प्रशासन ऐसे छात्रों को सामान्य सूची के आधार पर दाखिला दे रहा है. इससे विश्वविद्यालय एंप्लाई श्रेणी के अधिक से अधिक छात्रों को प्रवेश दिया जा सके. यह सामान्य श्रेणी के छात्रों के साथ अन्याय किया जा रहा है. छात्रों ने बताया कि ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया की आड़ में धांधली की जा रही है. छात्रों ने बताया कि तीन दिन से परीक्षा कंट्रोलर से बातचीत चल रही है लेकिन वे छात्रों को गुमराह कर रहे हैं. वहीं कुलपति को भी इस बारे में अवगत कराया लेकिन उन्होंने कोई निर्णय नहीं लिया. छात्रों ने मांग की कि जैसे पहले दाखिला दिया जाता था, उसी सिस्टम से छात्रों को प्रवेश दिया जाए. छात्रों ने दाखिले में पारदर्शिता की मांग की.

कंट्रोलर से वार्ता के बाद छात्र शांत हुए

वहीं छात्रों के शनिवार शाम सेंटनरी गेट बंद करने पर प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली पहुंच गये और उन्होंने छात्रों की समस्या से कुलपति को अवगत कराया. वहीं एएमयू कंट्रोलर ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि जनरल श्रेणी के छात्रों के हित का पूरा ध्यान रखा जाएगा. प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि पिछले वर्ष के प्रवेश परीक्षा के नियमों और मौजूदा प्रवेश परीक्षा में बदलाव किया गया है, जिसको लेकर छात्रों में कंफ्यूजन है. इस बारे में एएमयू कंट्रोलर व छात्रों के प्रतिनिधियों के बीच सकारात्मक वार्ता हुई है. इसके बाद छात्रों ने सेंटनरी गेट को खोल दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.