अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एमएससी, पीएचडी सहित अन्य पाठ्यक्रमों के दाखिले की जारी कट ऑफ लिस्ट में अनियमितता का आरोप लगाते हुए छात्रों ने सेंटनरी गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. छात्र एएमयू प्रशासन पर ऑनलाइन दाखिले में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन के साथ धरना देने का ऐलान किया. इससे विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं प्रॉक्टर छात्रों को समझाने के लिए पहुंच गए. छात्रों ने आरोप लगाया कि कुलपति ने दाखिले में अनियमितता की शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं की. वहीं कुछ छात्रों की कुलपति से बात होने पर छात्र शांत हुए और सेंटनरी गेट को खोला गया.
कंट्रोलर से वार्ता के बाद छात्र शांत हुए
वहीं छात्रों के शनिवार शाम सेंटनरी गेट बंद करने पर प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली पहुंच गये और उन्होंने छात्रों की समस्या से कुलपति को अवगत कराया. वहीं एएमयू कंट्रोलर ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि जनरल श्रेणी के छात्रों के हित का पूरा ध्यान रखा जाएगा. प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि पिछले वर्ष के प्रवेश परीक्षा के नियमों और मौजूदा प्रवेश परीक्षा में बदलाव किया गया है, जिसको लेकर छात्रों में कंफ्यूजन है. इस बारे में एएमयू कंट्रोलर व छात्रों के प्रतिनिधियों के बीच सकारात्मक वार्ता हुई है. इसके बाद छात्रों ने सेंटनरी गेट को खोल दिया.