अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल को लेकर विरोध के सुर तेज हो रहे हैं. बिल के खिलाफ छात्रों की पब्लिक मीटिंग लाइब्रेरी कैंटीन पर हुई. जिसमें एएमयू व बाहर से आए छात्र नेताओं ने पब्लिक मीटिंग को सम्बोधित किया. इस दौरान रिहाई मंच के महासचिव राजीव यादव ने कहा कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल को सरकार द्वारा वापस लेने के लिए भारत बंद की घोषणा जल्द करेंगे.
CAB के विरोध में एएमयू में प्रदर्शन
- एएमयू में सीएबी व केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध के सुर तेज हो रहे है.
- छात्र अब हास्टल से बाहर निकल कर चर्चा में भाग ले रहे हैं.
- वहीं एएमयू प्रशासन भी हो रहे विरोध के बीच नहीं आ रही है.
- मंगलवार को लाइब्रेरी कैंटीन पर छात्र एकत्र हो कर नारेबाजी व चर्चा कर रहे थे.
- वहीं एएमयू के सुरक्षाकर्मी दूर खड़े छात्रों पर नजर रख रहे थे.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने CAB का किया विरोध, अजय कुमार 'लल्लू' ने जलाईं बिल की प्रतियां
राजीव यादव ने कहा कि एनआरसी व कैब के आधार पर नागरिकता से कोई समझौता नहीं करेंगे. ये संविधान के खिलाफ है. इसलिए बिल का बायकाट करेंगे. उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है. लगातार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है.
देश के संविधान से खेल खला जा रहा है. 1947 में जो मुसलमानों ने भारत में रहना पसन्द किया. यही अन्याय होता रहेगा तो भारी विरोध करेंगे और दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन करेंगे. एएमयू भी भारत बंद का समर्थन करेगा.
-सज्जाद सुभान राथर, छात्र नेता, एएमयू