ETV Bharat / state

अलीगढ़: निलम्बन वापस लेने की मांग पर एएमयू में छात्रों का प्रदर्शन

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते नजर आए है. विश्वविद्यालय के छात्रों ने एसटीएस स्कूल के छात्रों के निलंबन को वापस लेने की मांग करते हुए एएमयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है.

एएमयू में छात्रों का निलम्बन वापस लेने की मांग पर किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 11:18 PM IST

अलीगढ़: पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी हमजा सूफियान व हुजैफा आमिर के खिलाफ कुलपति द्वारा की गई कार्रवाई को छात्रों ने वापस लेने की मांग की है. इस दौरान छात्रों ने एएमयू कैंपस से आरएएफ, सीआरपीएफ को हटाने की आवाज बुलंद की. छात्र नेताओं ने एएमयू कुलपति के नाम प्रॉक्टर टीम को ज्ञापन भी सौंपा.

निलम्बन वापस लेने की मांग पर छात्रों का प्रदर्शन.

निलम्बन वापस लेने की मांग पर प्रदर्शन

  • एएमयू प्रशासनिक भवन में हुए हंगामे के बाद एसटीएस के छात्रों को निलंबित कर दिया गया था.
  • पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया था.
  • मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई को लेकर कैंपस में छात्रों की नाराजगी दिखी.
  • छात्रों ने लाइब्रेरी कैंटीन से लेकर बांबे सैय्यद गेट तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला.
  • छात्रों ने कुलपति को संघी बताते हुए नारेबाजी की साथ ही कुलपति पर तानाशाही के तहत काम करने का आरोप लगाया भी लगाया.
  • छात्रों ने निलंबन की कार्रवाई को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

एएमयू प्रशासन के खिलाफ बगावत की शुरुआत है. एएमयू प्रशासन यहां पढ़ने वाले छात्रों पर जुल्म ढा रहा है. छात्र डरे सहमे है और अपनी बात नहीं कह पा रहे हैं. आज छात्रों ने अपनी आवाज बुलन्द की है. एसटीएस हाईस्कूल के नादान छात्र फंस गए. कुलपति ने छात्रों को निलम्बित कर दिया है. इतिहास में पहली बार छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारियों को जेल भिजवा दिया गया. छात्रों को सजा देते, लेकिन सीधे जेल नहीं भेजना चाहिए था.
-आरिफ , छात्र, एएमयू

कैंपस में तोड़-फोड़ के आरोप में कुछ छात्रों को निलम्बित किया गया है. दो पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों को निष्कासित किया गया. छात्रों की मांग है कि बकरीद से पहले छात्रों का निलम्बन वापस हो. विश्वविद्यालय का माहौल खराब नहीं होने देंगे. ये मामला हमारे स्तर का नहीं है, जिला प्रशासन व विश्वविद्यालय प्रशासन के मध्य का मामला है.
-अदम मलिक, डिप्टी प्राक्टर, एएमयू

अलीगढ़: पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी हमजा सूफियान व हुजैफा आमिर के खिलाफ कुलपति द्वारा की गई कार्रवाई को छात्रों ने वापस लेने की मांग की है. इस दौरान छात्रों ने एएमयू कैंपस से आरएएफ, सीआरपीएफ को हटाने की आवाज बुलंद की. छात्र नेताओं ने एएमयू कुलपति के नाम प्रॉक्टर टीम को ज्ञापन भी सौंपा.

निलम्बन वापस लेने की मांग पर छात्रों का प्रदर्शन.

निलम्बन वापस लेने की मांग पर प्रदर्शन

  • एएमयू प्रशासनिक भवन में हुए हंगामे के बाद एसटीएस के छात्रों को निलंबित कर दिया गया था.
  • पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया था.
  • मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई को लेकर कैंपस में छात्रों की नाराजगी दिखी.
  • छात्रों ने लाइब्रेरी कैंटीन से लेकर बांबे सैय्यद गेट तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला.
  • छात्रों ने कुलपति को संघी बताते हुए नारेबाजी की साथ ही कुलपति पर तानाशाही के तहत काम करने का आरोप लगाया भी लगाया.
  • छात्रों ने निलंबन की कार्रवाई को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

एएमयू प्रशासन के खिलाफ बगावत की शुरुआत है. एएमयू प्रशासन यहां पढ़ने वाले छात्रों पर जुल्म ढा रहा है. छात्र डरे सहमे है और अपनी बात नहीं कह पा रहे हैं. आज छात्रों ने अपनी आवाज बुलन्द की है. एसटीएस हाईस्कूल के नादान छात्र फंस गए. कुलपति ने छात्रों को निलम्बित कर दिया है. इतिहास में पहली बार छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारियों को जेल भिजवा दिया गया. छात्रों को सजा देते, लेकिन सीधे जेल नहीं भेजना चाहिए था.
-आरिफ , छात्र, एएमयू

कैंपस में तोड़-फोड़ के आरोप में कुछ छात्रों को निलम्बित किया गया है. दो पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों को निष्कासित किया गया. छात्रों की मांग है कि बकरीद से पहले छात्रों का निलम्बन वापस हो. विश्वविद्यालय का माहौल खराब नहीं होने देंगे. ये मामला हमारे स्तर का नहीं है, जिला प्रशासन व विश्वविद्यालय प्रशासन के मध्य का मामला है.
-अदम मलिक, डिप्टी प्राक्टर, एएमयू

Intro:

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते नजर आए. गुरुवार को विश्वविद्यालय के छात्रों ने एसटीएस स्कूल के छात्रों के निलंबन को वापस लेने की मांग करते हुए एएमयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी हमजा सूफियान व हुजैफा आमिर के खिलाफ कुलपति द्वारा की गई कार्रवाई को वापस लेने की मांग भी की . इस दौरान छात्रों ने एएमयू कैंपस से आरएएफ, सीआरपीएफ को हटाने की आवाज बुलंद की . इसे लेकर छात्र नेताओं ने एएमयू कुलपति के नाम प्रॉक्टर टीम को ज्ञापन भी सौंपा. 






Body:पिछले दिनों एएमयू प्रशासनिक भवन में हुए हंगामे के बाद एसटीएस स्कूल के  छात्रों को निलंबित कर दिया गया था. और पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया था. इसको लेकर कैंपस में छात्रों की नाराजगी थी. छात्रों ने लाइब्रेरी कैंटीन से लेकर बांबे सैय्यद गेट तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला. छात्रों ने कुलपति को संघी बताते हुए नारेबाजी की.छात्र नेताओं ने कुलपति पर तानाशाही के तहत काम करने का आरोप लगाया. छात्रों ने निलंबन की कार्रवाई को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. 


Conclusion:छात्रनेता आरिफ खान ने कहा एएमयू प्रशासन के खिलाफ बगावत की शुरुआत है. एएमयू प्रशासन यहां पढ़ने वाले छात्रों पर जुल्म ढा रहा है.छात्र डरे सहमे है और अपनी बात नहीं कह पा रहे हैं.आज छात्रों ने अपनी आवाज बुलन्द की है. आरिफ ने कहा कि एसटीएस हाईस्कूल के नादान छात्र फंस गये.कुलपति ने छात्रों को निलम्बित कर दिया है.आरिफ ने बताया कि इतिहास में पहली बार छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारियों को जेल भिजवा दिया गया.उन्होंने कहा कि छात्रों को सजा देते. लेकिन सीधे जेल नहीं भेजना चाहिए था. एएमयू के डिप्टी प्राक्टर अदम मलिक ने कहा कि कैंपस में तोड़ फोड़ के आरोप में कुछ छात्रों को निलम्बित किया गया है.दो पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों को निष्कासित किया गया. छात्रों की मांग है कि बकरीद से पहले छात्रों का निलम्बन वापस हो.उन्होंने कहा विश्वविद्यालय का माहौल खराब नहीं होने देगें.वहीं कैंपस से पुलिस को बाहर किये जाने के सवाल पर डिप्टी प्राक्टर ने कहा कि ये मामला हमारे स्तर का नहीं है जिला प्रशासन व विश्वविद्यालय प्रशासन के मध्य का मामला है. 

बाईट : जानिब हसन, छात्र
बाइट - आरिफ , छात्र, एएमयू
बाइट - अदम मलिक, डिप्टी प्राक्टर. एएमयू

आलोक सिंह, अलीगढ़
9837830535      


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.