अलीगढ़ : पुलिस थाने में छात्र की पिटाई के मामले को लेकर AMU के छात्रों ने रविवार को प्रोटेस्ट मार्च निकाला. इसके साथ ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन करके नारेबाजी भी की. दरअसल एक दिन पहले एएमयू बीटेक के छात्र मोहम्मद अमान अपने रिश्तेदार को एंट्रेंस एग्जाम दिलाने के लिए सिटी हाई स्कूल ले गए थे. जहां गेट इंट्रेंस के दौरान विवाद हो गया और पुलिसकर्मी उन्हें थाने में उठाकर ले गए और पिटाई कर दी. पिटाई से अमान की हालत खराब होने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इस घटना को लेकर AMU छात्र आक्रोशित हैं. प्रोटेस्ट मार्च निकालकर छात्रों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापर भी सौंपा, जिसमें आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों पर सीधे पुलिसिया कार्रवाई को लेकर छात्रों में आक्रोश है. अब तक छात्रों की अराजक गतिविधियों को लेकर प्रॉक्टर, पुलिस से मध्यस्थता करते आए हैं. वही एंट्रेंस एग्जाम के दौरान छात्र अमान का पुलिसकर्मियों से विवाद होने पर उसे थाने उठा ले गए और पीट दिया. जिसके बाद से AMU छात्रों में रोष व्याप्त.
छात्र हैदर अली ने बताया कि यूनिवर्सिटी के अंदर सिक्योरिटी की जिम्मेदारी प्रॉक्टर की होती है. वही बीटेक के छात्र अमान को पुलिस थाने उठाकर ले जाती है और पिटाई कर दी, जिससे वह मेडिकल में भर्ती है. देश कानून से चलता है. अगर अमान ने कोई गलती की थी तो उसकी सजा मुकर्रर होनी चाहिए. कोर्ट के जरिए फैसले होते हैं, लेकिन पुलिस की तानाशाही चल रही है. हैदर अली ने मांग की है कि जिन पुलिसकर्मियों ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
छात्र कुंवर अली ने कहा कि पुलिस से छोटी सी बहस के बाद बीटेक छात्र को थाने ले गए और मारपीट की. यह घटना निंदनीय है. इसमें एसएसपी से आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अमान मुजरिम नहीं है जो उसके साथ थाने में मारपीट की घटना की गई. सिटी मजिस्ट्रेट केबी सिंह ने बताया कि छात्रों का ज्ञापन मिला है. जिसमें इंजीनियरिंग के छात्र के साथ बन्नादेवी पुलिस कर्मियों ने मारपीट की है. जिसमें एसएसपी कलानिधि नैथानी से कार्रवाई की मांग की गई है.
एएमयू कैम्पस में प्रदर्शन, पुलिस के खिलाफ नारेबाजीः मारपीट के विरोध में आज दर्जनों छात्र अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कैंपस में एकत्रित हो गए और प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन एसीएम सुधीर कुमार को सौंपा. जिसमें उन्होंने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है, वही इस दौरान छात्रों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.
छात्र नेता मोहम्मद कुंवर ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का बीटेक का छात्र अमान उल्लाह अपने छोटे भाई का टेस्ट दिलवाने राजा महेंद्र प्रताप सिंह सिटी स्कूल में गया हुआ था. AMU के छात्र ने मोटरसाइकिल पार्किंग से अलग खड़ी कर दी थी, जिस पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने छात्र को पकड़ लिया और उसे घसीटते हुए थाने ले गए और उसको बेरहमी से पीट दिया.
इसी बात को लेकर आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दर्जनों छात्र एकत्रित हो गए और एएमयू कैंपस में जोरदार प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन एसीएम सुधीर कुमार को सौंपा है. ACM सुधीर कुमार ने बताया कि अपने भाई का टेस्ट दिलवाने गए विश्वविद्यालय के एक छात्र के साथ कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की शिकायत मिली है, इनके द्वारा कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन मुझे प्राप्त हुआ है जो कि मेरे द्वारा एसएसपी महोदय को प्रेषित कर दिया जाएगा.