अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने अपने शताब्दी वर्ष में एक और उपलब्धि दर्ज की है. हाल ही में घोषित टाइम्स वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2021 में एएमयू को जीव विज्ञान विषय में उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए भारतीय संस्थानों और विश्वविद्यालयों में दूसरा सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय नामित किया गया है. इसके अतिरिक्त एएमयू को सामाजिक विज्ञान में तीसरा, मेडिकल शिक्षा में सातवां, भौतिक विज्ञान में नौवां, इंजीनियरिंग में दसवां और कंप्यूटर साइंस में पंद्रहवां स्थान दिया गया है. इस वर्ष एएमयू ने 6 विषयों में प्रमुख स्थान प्राप्त किया है, जबकि 2020 की रैंकिंग में यह संख्या केवल चार थी.
एएमयू की स्थिति सुधरी
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि 2021 की रैंकिंग में 6 विषयों में महत्वपूर्ण रैंक प्राप्त करना विश्वविद्यालय की सर्वांगीण प्रगति का स्पष्ट संकेत है. विश्वविद्यालय की बेहतर छवि के कारण इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुलपति ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में प्रदर्शन में और सुधार होगा.
18 भारतीय संस्थान एएमयू से ऊपर
एएमयू में रैंकिंग समिति के अध्यक्ष प्राफेसर एम. सालिम बेग ने कहा कि इस वर्ष की रैंकिंग में 18 भारतीय संस्थाएं एएमयू से ऊपर हैं, जबकि इससे पहले रैंकिंग में 23 संस्थाएं एएमयू से ऊपर थी. उन्होंने कहा कि एएमयू ने समग्र रूप से और विभिन्न विषयों में शिक्षण, अनुसंधान, संदर्भ, औद्योगिक और अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण के आधार पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है. उल्लेखनीय है कि टाइम्स हायर एजुकेशन की नवीनतम वार्षिक विषय रैंकिंग में 93 देशों के 1512 विश्वविद्यालयों को 11 विषय क्षेत्रों में स्थान दिया गया है.
अलीगढ़: टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग में AMU की स्थिति में सुधार - amu
टाइम्स वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2021 में एएमयू की स्थिति में सुधार हुआ है. इस वर्ष एएमयू ने 6 विषयों में प्रमुख स्थान प्राप्त किया है. 2020 की रैंकिंग में यह संख्या केवल चार थी.
अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने अपने शताब्दी वर्ष में एक और उपलब्धि दर्ज की है. हाल ही में घोषित टाइम्स वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2021 में एएमयू को जीव विज्ञान विषय में उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए भारतीय संस्थानों और विश्वविद्यालयों में दूसरा सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय नामित किया गया है. इसके अतिरिक्त एएमयू को सामाजिक विज्ञान में तीसरा, मेडिकल शिक्षा में सातवां, भौतिक विज्ञान में नौवां, इंजीनियरिंग में दसवां और कंप्यूटर साइंस में पंद्रहवां स्थान दिया गया है. इस वर्ष एएमयू ने 6 विषयों में प्रमुख स्थान प्राप्त किया है, जबकि 2020 की रैंकिंग में यह संख्या केवल चार थी.
एएमयू की स्थिति सुधरी
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि 2021 की रैंकिंग में 6 विषयों में महत्वपूर्ण रैंक प्राप्त करना विश्वविद्यालय की सर्वांगीण प्रगति का स्पष्ट संकेत है. विश्वविद्यालय की बेहतर छवि के कारण इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुलपति ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में प्रदर्शन में और सुधार होगा.
18 भारतीय संस्थान एएमयू से ऊपर
एएमयू में रैंकिंग समिति के अध्यक्ष प्राफेसर एम. सालिम बेग ने कहा कि इस वर्ष की रैंकिंग में 18 भारतीय संस्थाएं एएमयू से ऊपर हैं, जबकि इससे पहले रैंकिंग में 23 संस्थाएं एएमयू से ऊपर थी. उन्होंने कहा कि एएमयू ने समग्र रूप से और विभिन्न विषयों में शिक्षण, अनुसंधान, संदर्भ, औद्योगिक और अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण के आधार पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है. उल्लेखनीय है कि टाइम्स हायर एजुकेशन की नवीनतम वार्षिक विषय रैंकिंग में 93 देशों के 1512 विश्वविद्यालयों को 11 विषय क्षेत्रों में स्थान दिया गया है.