अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने बुधवार को ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय की नव विकसित वेबसाइट का उद्घाटन किया. विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष के अवसर पर नई वेबसाइट का उद्घाटन शताब्दी समारोह के अंतर्गत मनाए जाने वाले कार्यक्रमों में एक नया अध्याय है. इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू भाषाओं की सुविधा से लैस इस बहुभाषी वेबसाइट को जीआईजीडब्ल्यू (वेबसाइटों के लिए भारत सरकार के दिशानिर्देश) के अनुरूप बनाया गया है. उन्होंने कहा कि नई वेबसाइट में उपयोगकर्ताओं को संसाधनों में सुधार के साथ ही तेज नेविगेशन, कार्यक्षमता और सुरक्षा जैसे कई संसाधन मिलेंगे.
विश्वविद्यालय के बारे में मिलेगी बेहतर जानकारी
कुलपति तारिक मंसूर ने कहा कि विश्वविद्यालय को एक नई सुरक्षित और डेटा आधारित बेहतर वेबसाइट की आवश्यकता थी. आशा है कि इस वेबसाइट में पुरानी वेबसाइट से अधिक बेहतर जानकारी व्यवस्था देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि वेबसाइटें बाहरी दुनिया के लिए संस्थानों की खिड़कियां हैं और मुझे विश्वास है कि नई वेबसाइट से एएमयू की छवि और बेहतर होगी. उन्होंने शिक्षकों से वेबसाइट पर अपने सीवी और जानकारी को अपडेट करने का आग्रह किया है.
कुलपति ने दी बधाई
प्रोफेसर मंसूर ने इस महत्वपूर्ण और जटिल कार्य को अंजाम देने के लिए विश्वविद्यालय वेबसाइट कमेटी के कन्वीनर प्रोफेसर आसिम जफर सहित अन्य सदस्यों प्रोफेसर जमशेद सिद्दीकी (कंप्यूटर विज्ञान विभाग), प्रोफेसर अतहर अली खान (सांख्यिकी विभाग), प्रोफेसर एम रिजवान खान (निदेशक, आईक्यूएसी), डॉक्टर परवेज महमूद खान (निदेशक, प्रोफेसर एमएन फारूकी कंप्यूटर सेंटर) को बधाई दी.
![aligarh muslim university new website launched](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ali-07-amu-new-website-launched-vis-byte-7203577_09122020195418_0912f_1607523858_535.jpg)
उपयोगकर्ताओं को विश्वविद्यालय से जुड़ने का होगा नया अनुभव
वेबसाइट निर्माण में अपना योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार जताते हुए रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने कहा कि नई वेबसाइट को न केवल एडवान्स नैविगेशन एप्लिकेशन, तेज कार्यक्षमता और बेहतर फिल्टरिंग के लिए तैयार किया गया है बल्कि इससे उपयोगकर्ताओं को विश्वविद्यालय के साथ जुड़ने का नया अनुभव होगा. उन्होंने कहा कि नई वेबसाइट उपयोगकर्ताओं और विश्वविद्यालय के लिए काम करने वालों के मध्य नए संबंधों का सृजन करेगी. वेबसाइट को दिल्ली की एएचए टेक्नोक्रेट फर्म के सीईओ महरोज अली पाशा और उनकी टीम द्वारा डिजाइन किया गया है.