ETV Bharat / state

AMU में विदेशी छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च, श्रीलंका में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि - shri lanka bomb blast

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ रहे विदेशी छात्रों ने श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट में मारे गए लोगों को रविवार को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर छात्रों ने कहा कि धार्मिक संस्थाओं को टारगेट किया जा रहा है. आतंकवादी हमले को रोकने में हर देश की सरकार फेल हो रही है.

एएमयू के विदेशी छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 5:27 AM IST

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ रहे विदेशी छात्रों ने श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट में मारे गए लोगों को रविवार को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी. छात्रों ने लाइब्रेरी कैंटीन से लेकर बाबे सैयद गेट तक हाथों में मोमबत्तियां लेकर श्रीलंका में हुई घटना की कड़ी निंदा की.

एएमयू के विदेशी छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च
कैंडल मार्च में शामिल हुए विदेशी छात्र
⦁ बांग्लादेश, इंडोनेशिया, अफगानिस्तान, मलेशिया, मॉरीशस, थाईलैंड के छात्र कैंडल मार्च में शामिल हुए.
⦁ श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों ने 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 400 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड में भी मस्जिद में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया था.

घटना से छात्रों में आक्रोश

  • एएमयू में पढ़ रहे विदेशी छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रीलंका में मारे गए लोगों के प्रति सहानुभूति दिखाई.
  • इस मौके पर छात्रों ने कहा कि धार्मिक संस्थाओं को टारगेट किया जा रहा है. न्यूजीलैंड में मस्जिद को टारगेट किया गया. इस बार श्रीलंका में चर्च को टारगेट किया गया.
  • छात्रों ने कहा कि हर मुल्क की सरकार आतंकवाद पर बात कर रही है. यूनाइटेड नेशन्स भी आतंकवाद पर काबू पाने की उपलब्धियां दिखा रही है, लेकिन सरकारें सख्त एक्शन नहीं ले रही हैं. आतंकवादी हमले को रोकने में हर देश की सरकार फेल हो रही है. इस पर कोई पॉलिसी नहीं बन रही है.
  • छात्रों का कहना है कि आतंकवाद पर काबू पाने के लिए ग्राउंड रियलिटी जीरो है. हर मुल्क में जहां लोग अल्पसंख्यक में हैं, उन पर हमला हो रहा है. न्यूजीलैंड, श्रीलंका और भारत देश में अल्पसंख्यकों को टारगेट किया जा रहा है.
  • अफगानिस्तान के छात्र असद उल्लाह ने कहा कि श्रीलंका में चर्च व होटल के अंदर टारगेट किया गया. इस तरह की घटना के हम खिलाफ है.

इस तरह की आतंकी घटना पहले नहीं होती थी, लेकिन अब धार्मिक संस्थाओं पर हमले बढ़ रहे हैं.
-सलमान इम्तियाज, छात्र संघ अध्यक्ष, एएमयू

यूनाइटेड नेशन और श्रीलंका की सरकार आतंकियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाए. श्रीलंका में हुई घटना की एएमयू के छात्र निंदा कर रहे हैं और इस मुश्किल घड़ी में श्रीलंका के साथ खड़े हैं .
-जुएल आर जार्ज, विदेशी छात्र, एएमयू

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ रहे विदेशी छात्रों ने श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट में मारे गए लोगों को रविवार को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी. छात्रों ने लाइब्रेरी कैंटीन से लेकर बाबे सैयद गेट तक हाथों में मोमबत्तियां लेकर श्रीलंका में हुई घटना की कड़ी निंदा की.

एएमयू के विदेशी छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च
कैंडल मार्च में शामिल हुए विदेशी छात्र
⦁ बांग्लादेश, इंडोनेशिया, अफगानिस्तान, मलेशिया, मॉरीशस, थाईलैंड के छात्र कैंडल मार्च में शामिल हुए.
⦁ श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों ने 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 400 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड में भी मस्जिद में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया था.

घटना से छात्रों में आक्रोश

  • एएमयू में पढ़ रहे विदेशी छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रीलंका में मारे गए लोगों के प्रति सहानुभूति दिखाई.
  • इस मौके पर छात्रों ने कहा कि धार्मिक संस्थाओं को टारगेट किया जा रहा है. न्यूजीलैंड में मस्जिद को टारगेट किया गया. इस बार श्रीलंका में चर्च को टारगेट किया गया.
  • छात्रों ने कहा कि हर मुल्क की सरकार आतंकवाद पर बात कर रही है. यूनाइटेड नेशन्स भी आतंकवाद पर काबू पाने की उपलब्धियां दिखा रही है, लेकिन सरकारें सख्त एक्शन नहीं ले रही हैं. आतंकवादी हमले को रोकने में हर देश की सरकार फेल हो रही है. इस पर कोई पॉलिसी नहीं बन रही है.
  • छात्रों का कहना है कि आतंकवाद पर काबू पाने के लिए ग्राउंड रियलिटी जीरो है. हर मुल्क में जहां लोग अल्पसंख्यक में हैं, उन पर हमला हो रहा है. न्यूजीलैंड, श्रीलंका और भारत देश में अल्पसंख्यकों को टारगेट किया जा रहा है.
  • अफगानिस्तान के छात्र असद उल्लाह ने कहा कि श्रीलंका में चर्च व होटल के अंदर टारगेट किया गया. इस तरह की घटना के हम खिलाफ है.

इस तरह की आतंकी घटना पहले नहीं होती थी, लेकिन अब धार्मिक संस्थाओं पर हमले बढ़ रहे हैं.
-सलमान इम्तियाज, छात्र संघ अध्यक्ष, एएमयू

यूनाइटेड नेशन और श्रीलंका की सरकार आतंकियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाए. श्रीलंका में हुई घटना की एएमयू के छात्र निंदा कर रहे हैं और इस मुश्किल घड़ी में श्रीलंका के साथ खड़े हैं .
-जुएल आर जार्ज, विदेशी छात्र, एएमयू

Intro:अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ रहे विदेशी छात्रों ने श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट में मारे गए लोगों के प्रति कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी. छात्रों ने लाइब्रेरी कैंटीन से बाबे सैयद गेट तक हाथों में कैंडल लेकर श्रीलंका में हुई घटना की निंदा की. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बांग्लादेश, इंडोनेशिया, अफ़गानिस्तान, मलेशिया, मॉरीशस , थाईलैंड के छात्र कैंडल मार्च में शामिल हुए. श्रीलंका में सिलसिलेवार बम धमाकों ने 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 400 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड में भी मस्जिद में अल्पसंख्यक को निशाना बनाया गया था.


Body:वहीं एएमयू में पढ़ रहे विदेशी छात्र पहली बार कैंडल मार्च निकालकर श्रीलंका में मारे गए लोगो के प्रति सहानुभूति दिखाई. इस मौके पर छात्रों ने कहा कि धार्मिक संस्थाओं को टारगेट किया जा रहा है . न्यूजीलैंड में मस्जिद को टारगेट किया गया . इस बार श्रीलंका में चर्च को टारगेट किया गया. छात्रों ने कहा कि हर मुल्क की सरकार आतंकवाद पर बात कर रही है. यूनाइटेड नेशन भी आतंकवाद पर काबू पाने की उपलब्धियां दिखा रही है. लेकिन सरकारें सख्त एक्शन नहीं ले रही है. हर देश की सरकार असफल है . आतंकवादी हमले को रोकने में हर देश की सरकार फेल हो रही है. इस पर कोई पॉलिसी नहीं बन रही है . आतंकवाद पर काबू पाने के लिए ग्राउंड रियलिटी जीरो है. हर मुल्क में जहां लोग माइनॉरिटी में है. उन पर हमला हो रहा है . न्यूजीलैंड, श्रीलंका और भारत देश में अल्पसंख्यकों को टारगेट किया जा रहा है.


Conclusion:एएमयू छात्र संघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने कहा कि इस तरह की आतंकी घटना पहले नहीं होती थी . लेकिन अब धार्मिक संस्थाओं पर हमले बढ़ रहे हैं . अफगानिस्तान के छात्र असद उल्लाह ने कहा कि श्रीलंका में चर्च व होटल के अंदर टारगेट किया गया. इस तरह की घटना के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों ने पहली बार कैंडल मार्च निकाला है . एएमयू के विदेशी छात्रों ने श्रीलंका में पीड़ित परिवार के साथ सहानुभूति दिखाई है . वहीं जुएल आर जार्ज ने बताया कि यूनाइटेड नेशंस और श्रीलंका की सरकार आतंकियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाएं . जुएल ने बताया की श्रीलंका में हुई घटना की एएमयू के छात्र निंदा कर रहे हैं और इस मुश्किल घड़ी में श्रीलंका के साथ खड़े हैं .

बाइट- असद उल्लाह, विदेशी छात्र, एएमयू
बाइट- जुएल आर जार्ज, विदेशी छात्र, एएमयू
बाईट- गौतम के ,एएमयू छात्र


आलोक सिंह, अलीगढ़
98378 30535
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.