अलीगढ़: भाजपा ने बूथ अध्यक्ष सम्मेलन के जरिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम शुरू कर दिया है. सम्मेलन में रामघाट रोड स्थित ताला नगरी मैदान पूरी तरह भाजपा कार्यकर्ताओं से भर गया. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अखिलेश, मायावती पर निशाना साधा. उन्होंने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल में 23 सीट पर भाजपा का कमल खिलना तय है. उन्होंने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचारियों को बचा रही है. पश्चिम बंगाल में भाजपा के 65 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. बंगाल, केरल व कर्नाटक के अंदर जो भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. उसका जवाब वह हिंसा से नहीं देंगे बल्कि लोकतांत्रिक तरीके से देंगे.
उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन पर कमल के निशान पर बटन दबाकर इसका जवाब दिया जाएगा. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरा और कहा कि 2019 में फिर से मोदी सरकार बनानी है. राम मंदिर पर बेबाक बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण भाजपा चाहती है. वहीं सपा, बसपा, कांग्रेस अपना एजेंडा स्पष्ट करें कि राम मंदिर बनाना चाहते हैं या नहीं.
शाह ने कहा कि 38 साल पहले उन्होंने भाजपा के बूथ अध्यक्ष के रूप में काम किया था और आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. इससे यह साबित होता है कि भाजपा में सामान्य कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री बन सकता है लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस में यह संभव नहीं है.
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी सरकार की योजनाओं का खूब बखान किया. साथ ही यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार की भी जमकर सराहना की. अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 में फिर से 5 साल के लिए सरकार बनवा दो तो उत्तर प्रदेश देश का सबसे समृद्ध प्रदेश बनेगा. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में 74 सीट जीतने का दावा किया.