अलीगढ़: कोरोना महामारी के बीच सोमवार से स्कूलों में पढ़ाई शुरू होनी थी. लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सभी इंटर कॉलेज बंद रहे और छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं पहुंचें. वहीं यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर कालेज खुले थे, लेकिन छात्रों की संख्या ज्यादा नहीं दिखी. हालांकि छोटे बच्चों के कक्षाओं पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्कूल प्रबंधन ने पहले दिन पूरी तैयारी कर रखी थी. अलीगढ़ में नौरंगी लाल राजकीय इंटर कॉलेज में सैनिटाइज, थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क और शारीरिक दूरी का ध्यान रखा गया, लेकिन राजकीय इंटर कालेज में उपस्थित छात्रों की संख्या कम रही.
अलीगढ़: आदेश के बाद भी नहीं खुले एएमयू के हाईस्कूल और इंटर कॉलेज - schools open in Aligarh
अलीगढ़ में सात महीने बाद सोमवार से स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गई, लेकिन एएमयू के सभी इंटर कॉलेज बंद रहे. अलीगढ़ में नौरंगी लाल राजकीय इंटर कॉलेज में थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क और शारीरिक दूरी का ध्यान रखा गया.
अलीगढ़: कोरोना महामारी के बीच सोमवार से स्कूलों में पढ़ाई शुरू होनी थी. लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सभी इंटर कॉलेज बंद रहे और छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं पहुंचें. वहीं यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर कालेज खुले थे, लेकिन छात्रों की संख्या ज्यादा नहीं दिखी. हालांकि छोटे बच्चों के कक्षाओं पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्कूल प्रबंधन ने पहले दिन पूरी तैयारी कर रखी थी. अलीगढ़ में नौरंगी लाल राजकीय इंटर कॉलेज में सैनिटाइज, थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क और शारीरिक दूरी का ध्यान रखा गया, लेकिन राजकीय इंटर कालेज में उपस्थित छात्रों की संख्या कम रही.