अलीगढ़: होमवर्क पूरा न होने पर टीचर की डांट से बचने के लिए स्कूल की छत से कूदने वाले छात्र की मंगलवार सुबह मौत हो गई. छात्र का इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. छात्र इंग्राहम स्कूल में कक्षा आठ का छात्र था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. यह मामला थाना बन्ना देवी क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल का था.
घटना को लेकर दो शिक्षिकाओं और स्कूल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. थाना बन्नादेवी इलाके के इंग्राहम स्कूल में मयंक आठवीं कक्षा का छात्र था. शिक्षक के प्रताड़ित करने पर मयंक ने स्कूल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. हालांकि, उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. यहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई. इस मामले को लेकर मयंक के पिता संजीव कुमार ने स्कूल की दो शिक्षक कुसुम, शिखा पाठक सहित स्कूल प्रबंधक एसएन सिंह के खिलाफ थाना बन्नादेवी में मुकदमा दर्ज कराया.
यह भी पढ़ें: ट्रेन से गिरकर घायल हुई युवती, एंबुलेंस के इंतजार में रही तड़पती
बताया जा रहा है कि स्पोर्ट्स एक्टिविटी में भी शिक्षकों ने मयंक को भाग नहीं लेने दिया. जबकि, दौड़ में मयंक अपने क्लास में टॉपर था. उसने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधक एसएन सिंह से भी की थी.