अलीगढ़: गर्भवती किशोरी के परिजनों ने कोर्ट से गर्भपात कराने की अनुमति मांगी है. ननिहाल में रह रही किशोरी के साथ मामा ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. 5 माह की गर्भवती होने के बाद अब किशोरी के परिवार ने ये कदम उठाया है. कोर्ट इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की राय के आधार पर फैसला लेगा. इस तरीके का जिले में यह पहला मामला सामने आया है.
आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की घटना 30 अक्टूबर 2022 को थाने में दर्ज हुई थी. किशोरी 10 माह से अपने ननिहाल में रह रही थी. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले मामा ने लगभग 6 माह तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. मुकदमा दर्ज कराते वक्त यह भी आरोप लगाया गया था कि नहाते वक्त मामी ने किशोरी का वीडियो बनाकर अपने देवर को दे दिया था.
यह भी पढ़ें: मासूम के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी को 20 साल की सजा
मामा ने इस वीडियो से ब्लैकमेल करते हुए किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. इसी दौरान किशोरी की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसका उपचार शुरू हुआ. डॉक्टरों ने उसे करीब 4 माह की गर्भवती बताया. इसके बाद किशोरी ने पूरा घटनाक्रम परिजनों को बताया. इस पर किशोरी की मां ने अपने भाई और भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. फिलहाल, किशोरी लगभग 5 माह की गर्भवती बताई जा रही है. पूरे घटनाक्रम पर इगलास थाना सीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया है कि खुद किशोरी के परिवार ने प्रयास किया है. जो भी अदालत का फैसला आएगा उसका पालन किया जाएगा.