अलीगढ़: थाना क्वार्सी पुलिस ने शिकायत लेकर आए पीड़ित को ही थाने में बंद कर दिया. करीब दस घंटे तक बंद रखने के बाद जब हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने थाने में पहुंचकर हंगामा किया और देर रात मीडिया पहुंचा तो पीड़ित शिकायतकर्ता को थाने से छोड़ा गया. पीड़ित पक्ष ने मामले में दबंग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
क्या है पूरा मामला
लक्ष्मीबाई मार्ग पर स्थित इस्लाम नगर में अल्पसंख्यक आबादी के बीच में कुछ हिन्दू परिवार रह रहे हैं. बताया जा रहा है कि दूसरे समुदाय के लोग आपस में लड़ रहे थे. वहीं अमित नाम के एक युवक ने उन्हें दूर जाकर लड़ने के लिए कहा तो वे अमित से ही उलझ गए और गाली-गलौच करते हुए अमित और उसके भाई पंकज की पिटाई कर दी.
जब पीड़ित परिवार ने 100 नम्बर पर फोन कर पुलिस को बुलाया तो मामला थाने तक पहुंचा. पीड़ित पक्ष को थाने पहुंचने के लिए कहा. जब थाने में पीड़ित पक्ष तहरीर लेकर पहुंचा तो पुलिस ने अमित को थाने पर ही बैठा लिया, जिससे परिवार के लोग परेशान हो गए.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़ : AMU में भाजपा विधायक के नाती की रैगिंग, बैठाई गई जांच
वहीं घटना की जानकारी होने पर थाने पर हिन्दू जागरण मंच के लोग पहुंच गए और उनकी पुलिस से जमकर नोक झोंक हुई. विवाद बढ़ता देख थाना प्रभारी विनोद कुमार को पीड़ित अमित को छोड़ना पड़ा.
पीड़ित परिवार को न्याय की जगह उल्टा हवालात में डाल दिया जाता है. ये सब थाने में नहीं चलने दिया जाएगा. हम पीड़ित परिवार के साथ हैं.
-संजू बजाज, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, हिन्दू जागरण मंच